नई दिल्ली (मा.स.स.). भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 16,320 करोड़ रुपये का ऋण-वितरण करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले का उच्चतम वार्षिक ऋण वितरण, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 16,071 करोड़ रुपये रहा था। इरेडा ने 23,921 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2021-22 में ऋण स्वीकृति) के वार्षिक ऋण-मंजूरी के साथ; ऋण-मंजूरी के उच्चतम स्तर को भी पार कर लिया था। इरेडा ने अब तक 32,578 करोड़ रुपये (27 मार्च 2023 तक) के ऋण मंजूर किये हैं।
कंपनी, एक स्थायी और स्वच्छ ऊर्जा भविष्य की दिशा में भारत के ऊर्जा-स्रोतों में बदलाव के प्रति सक्रिय रूप से योगदान दे रही है और इसके लिए देश भर में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को प्रतिस्पर्धी दरों पर वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। इस उपलब्धि के बारे में, इरेडा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, “भारत में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा देने और वित्तपोषण के अपने मिशन के प्रति कंपनी द्वारा रिकार्ड स्तर पर ऋण-वितरण और ऋण-स्वीकृति; कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमें विश्वास है कि, यह देश में आरई क्षेत्र में एक अग्रणी वित्तीय संस्थान के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगी ।”
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं