कोलकाता. पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में चुनाव के बाद हुई हिंसा में कुछ लोगों ने एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी। बीजेपी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, टीएमसी ने दावा किया है कि हत्या पारिवारिक कलह की वजह से हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना जिले के उत्तरी हिस्से के कालीगंज में हुई, जब शनिवार रात भाजपा कार्यकर्ता हफीजुर शेख अन्य लोगों के साथ कैरम खेल रहा था। आरोप है कि 10-12 लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और पहले शेख को गोली मारी और फिर उस पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने किया सड़क पर प्रदर्शन
स्थानीय लोगों ने दो घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया और पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। भाजपा की उत्तर नादिया इकाई के अध्यक्ष अर्जुन विश्वास ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडों ने पार्टी कार्यकर्ता की हत्या की है।
टीएमसी ने पारिवारिक कलह को बताया हत्या की वजह
हालांकि, जिला टीएमसी नेता रुकबानुर रहमान ने हत्या के पीछे पारिवारिक कलह को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसमें तृणमूल कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है। मृतक के परिजनों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
साभार : दैनिक जागरण
फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602
Matribhumisamachar


