शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 03:11:26 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / हिजबुल्लाह ने डर कर अपने पूर्व प्रमुख नसरल्लाह के शव को गुप्त जगह दफनाया

हिजबुल्लाह ने डर कर अपने पूर्व प्रमुख नसरल्लाह के शव को गुप्त जगह दफनाया

Follow us on:

बेरुत. लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह को डर है कि इजरायल उसके नेता हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम को निशाना बना सकता है। समाचार एजेंसी एएफपी ने हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र के हवाले से इसकी जानकारी दी है। एजेंसी के अनुसार इसी डर से हसन नसरल्लाह को अस्थायी रूप से एक गुप्त स्थान पर दफनाया गया है। सूत्रों ने एजेंसी से कहा, ‘हसन नसरल्लाह को तब तक अस्थायी रूप से दफनाया गया है, जब तक कि परिस्थितियां सार्वजनिक अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं देतीं।’

पिछले सप्ताह हुई थी मौत

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एक इजरायली हमले में नसरल्लाह की मौत हो गई थी, जब वह हिजबुल्लाह मुख्यालय में एक बैठक में भाग ले रहा था। वहीं एक लेबनानी अधिकारी के हवाले से एएपपी ने कहा कि हिजबुल्लाह ने लेबनान के माध्यम से अमेरिकी नेताओं से अपने मारे गए नेता के लिए सामूहिक अंतिम संस्कार आयोजित करने के लिए गारंटी मांगी थी। हालांकि, बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में चल रहे इजरायली हमलों के मद्देनजर, ऐसी कोई गारंटी नहीं मिली। इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व में शुक्रवार को नसरल्लाह का प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार हुआ, जहां हजारों लोग राजधानी में एकत्रित हुए। मुख्य मंच पर नसरल्लाह की तस्वीर के साथ खामेनेई की तस्वीर भी प्रदर्शित की गई।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

युद्ध के खतरे को देखते हुए अमेरिका ने यूक्रेन में अपना दूतावास किया बंद

कीव. रूस यूक्रेन युद्ध के बीच तनाव बढ़ने के बीच अमेरिका ने कीव स्थित अपने …