गुरुवार, जनवरी 09 2025 | 07:26:16 AM
Breaking News
Home / व्यापार / OPPO Find X8 सीरीज़ की बिक्री शुरू: जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर लॉन्च ऑफर तक सबकुछ

OPPO Find X8 सीरीज़ की बिक्री शुरू: जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर लॉन्च ऑफर तक सबकुछ

Follow us on:

नई दिल्ली, दिल्ली, भारत

OPPO India ने अपनी नई और बेहतरीन Find X8 सीरीज़, OPPO Find X8 Pro और OPPO Find X8, की बिक्री , 3 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी है। आप इन्हें OPPO e-storeफ्लिपकार्ट, और दुकानों से खरीद सकते हैं। Find X8 सीरीज़ अत्याधुनिक प्रदर्शन, प्रीमियम डिज़ाइन और इनोवेटिव कैमरा तकनीक का अनोखा मिश्रण है, जिसमें आकर्षक लॉन्च ऑफर्स भी शामिल हैं।

OPPO Find X8 सीरीज़ – कीमत & लॉन्च ऑफर

कीमत & लॉन्च ऑफर

  • OPPO Find X8 Pro (16GB + 512GB): इसकी असली कीमत 99,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के साथ आप इसे 82,000 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • OPPO Find X8 (12GB + 256GB): इसकी असली कीमत 69,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के साथ आप इसे 55,000 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • OPPO Find X8 (16GB + 512GB): इसकी असली कीमत 79,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के साथ आप इसे 64,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

(*नियम और शर्तें लागू)

कैमरा इनोवेशनः संपूर्ण फ्लैगशिप अनुभव

Find X8 फ्लैगशिप सीरीज़ में दो टेलीफोटो लेंस के साथ चार-कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसके Pro मॉडल में इनोवेटिव ट्रिपल प्रिज़्म लेंस आर्किटेक्चर के साथ LYT808 प्राईमरी सेंसर, 50MP LYT600 3x टेलीफोटो सेंसर, 50MP IMX858 6x पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 50MP 120° JN5 अल्ट्रा-वाईड कैमरा है।

3X कैमरा पर इनोवेटिव ट्रिपल प्रिज़्म लेंस आर्किटेक्चर स्टैंडर्ड Find X8 में भी दिया गया है, जिसके द्वारा OPPO स्लीक डिज़ाईन के साथ स्लिम स्मार्टफोन में ड्युअल टेलीफोटो कैमरा देकर DSLR जैसी ऑप्टिकल ज़ूम क्षमताएं प्रदान करने में समर्थ बना है।

आधुनिक 2-DOL HDR और OPPO के हाईपरटोन इमेज इंजन रॉ सेंसर डेटा में हाईलाईट और मिड-टोन को एडजस्ट करके हाईलाईट और शैडो की डिटेल्स को संरक्षित करता हैजिससे चुनौतीपूर्ण रोशनी में भी कैमरा बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है तथा हर इमेज बहुत स्पष्टप्राकृतिक एवं सुंदर प्राप्त होती है। फोटोग्राफ्स के रंग हैसलब्लैड कलर साईंस में फाईन ट्यून हो जाते हैंजबकि डॉल्बी विज़न के हाई स्टैंडर्ड में वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता के साथ Find X8 सीरीज़ क्रिएटर्स के लिए बहुत उत्तम है।

इसमें AI पर आधारित टेलीस्कोप ज़ूम फीचर हैजो जनरेटिव AI की मदद से 120X तक का सुगम ज़ूम प्रदान करता है। यह सिस्टम विभिन्न ज़ूम लेवल्स पर डिटेल्स को बढ़ा देता हैजिससे लंबी दूरी की फोटोग्राफी बहुत सुगम और सटीक बन जाती है। चाहे कंसर्ट में क्लोज़अप शॉट लेना हो या फिर दूर से वाईल्डलाईफ फोटोग्राफी करनी हो, Find X8 सीरीज़ बहुत ही खूबसूरत और वास्तविक परिणाम प्रदान करती है।

अतुलनीय ड्यूरेबिलिटी के साथ स्लीक डिज़ाईन

Find X8 सीरीज़ में OPPO की डिज़ाईन फिलॉसफी उभरकर आई है। इसके Pro मॉडल में एलुमीनियम फ्रेम के साथ क्वाड कर्व्ड ग्लास बॉडी हैजबकि स्टैंडर्ड वैरिएंट में फ्लैट साईडेड मिनिमलिस्टिक एस्थेटिक दी गई है। Find X8 Pro केवल 8.24mm पतला तथा इसका वजन केवल 215 ग्राम हैजो सुंदरता और कम्फर्ट का बेहतरीन संतुलन प्रदान करता है। इसमें अल्ट्रा-इमर्सिव 6.78 ईंच का डिस्प्ले दिया गया हैजिसके दोनों ओर क्वाड-कर्व्ड ग्लास लगे हैं। यह स्पेस ब्लैक और पर्ल व्हाईट में उपलब्ध होगा। पर्ल व्हाईट डिवाईस में एक अद्वितीय पर्लेसेंट पैटर्न दिया गया हैताकि कोई भी दो डिवाईस एक सी न दिखें।

दूसरी तरफ OPPO Find X8 केवल 7.85 24mm पतला तथा  इसका वजन केवल 193 ग्राम है। इस इमर्सिव और कंपैक्ट हैंडसेट में 1.45 मिमी के अल्ट्रा-नैरो सिम्मेट्रिकल बेज़ेल के साथ 6.59 ईंच का डिस्प्ले और स्टार ग्रे एवं स्पेस ब्लैक में फिंगरप्रिंट रज़िस्टैंट डिफ्यूज़ फिनिश है।

MediaTek डायमेंसिटी 9400 के साथ AI-केंद्रित परफॉर्मेंस

Find X8 सीरीज़ पहला स्मार्टफोन है, जिसमें MediaTek का अत्याधुनिक डायमेंसिटी 9400 फ्लैगशिप प्रोसेसर लगा है, जो दूसरी जनरेशन के 3nm डिज़ाईन पर आधारित है और पिछली जनरेशन के फ्लैगशिप चिपसेट के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा पॉवर एफिशियंट है।

डायमेंसिटी 9400 Cortex 925 कोर 3.62 GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इसके साथ 3X Cortex X4 + 4X Cortex A720 कोर हैं। यह प्रोसेसर पिछली जनरेशन के मुकाबले 35 प्रतिशत ज्यादा तेज CPU और 40 प्रतिशत ज्यादा तेज GPU परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

सिलिकॉन कार्बाईड बैटरी के साथ पूरा दिन चलने वाली पॉवर

OPPO की नई सिलिकॉन कार्बाईड बैटरी टेक्नोलॉजी ने बैटरी लाईफ को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है। इस बैटरी में ज्यादा छोटे और कॉम्पैक्ट स्पेस में ज्यादा डेंसिटी सुनिश्चित की गई है। Find X8 Pro में 5,910mAh की बैटरी है, जबकि इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 5,630 mAh की बैटरी दी गई है। ये दोनों की मॉडल रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, ताकि ये कभी भी डिस्चार्ज न रहें।

सिलिकॉन कार्बाईड टेक्नोलॉजी मोबाईल बैटरी की परफॉर्मेंस को काफी ज्यादा बढ़ा देती है। इसमें उच्च थर्मल कंडक्टिविटी बेहतर हीट डिसीपेशन सुनिश्चित करती है, ताकि भारी उपयोग, जैसे गेमिंग और लंबे समय तक वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान भी शानदार परफॉर्मेंस मिलती रहे। इसकी 80 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग Find X8 Pro को 55 मिनट में पूरा चार्ज कर देती है, वहीं Find X8 को पूरा चार्ज होने में 58 मिनट लगते हैं। इसके अलावा, OPPO का 50वॉट एयरवूक सुगम समाधान प्रदान करता है, जिसकी मदद से 90 मिनट में फुल चार्जिंग हो जाती है।

ColorOS 15: Find X8 सीरीज़ का बेहतर अनुभव

ColorOS 15 ने OPPO Find X8 सीरीज़ का अनुभव और ज्यादा बेहतर बना दिया है। Find X8 Pro और Find X8 के अत्याधुनिक हार्डवेयर के लिए अनुकूलित ColorOS 15 इन फ्लैगशिप डिवाईसेज़ में शक्ति और इंटैलिजेंस के सुगम मिश्रण के साथ उनकी पूरी क्षमता का विकास करता है। इसका लुमिनस रेंडरिंग इंजन MediaTek डायमेंसिटी 9400 चिपसेट की मदद से सुनिश्चित करता है कि इसके तेज टच रिस्पॉन्स और अतुलनीय स्थिरता के साथ हर एनिमेशन और इंटरैक्शन बहुत फ्लुड हो।

Find X8 Pro का एक्सक्लुसिव AI फोटो रिमास्टर सुइट इस सीरीज़ के अत्याधुनिक क्वाड कैमरा सिस्टम के साथ सुगमता से काम करता है। इस तालमेल द्वारा कैमरे से बेहतरीन शॉट मिलते हैंऔर लो रिज़ॉल्यूशन इमेज काफी शार्प होकर अनैच्छिक प्रतिबिंब दूर होते हैं। ColorOS 15 खूबसूरत दृश्यों से लेकर शानदार पोर्ट्रेट तक हर फोटो में कैमरा की वास्तविक क्षमता को प्रतिबिंबित करता है।

इसमें मौजूद AI टूलबॉक्स जैसे Proडक्टिविटी टूल्स Find X8 सीरीज़ के आधुनिक आर्किटेक्चर में बहुत सुगमता से चलते हैं। चाहे दस्तावेजों का सारांश लेना होटैक्स्ट को पॉलिश करना हो या ट्रांसलेशन करना होइन फीचर्स की मदद से Find X8 Pro काम और रचनात्मकता का पॉवरहाउस बन गया है। साथ ही Touch to Share फीचर द्वारा सुगम फाईल शेयरिंग संभव होती हैजिससे यूज़र्स कंटेंट को बहुत आसानी से आईफोन और आईपैड सहित विभिन्न डिवाईसेज़ के साथ साझा कर सकते हैं। इससे प्रदर्शित होता है कि Find X8 सीरीज़ कितनी अधिक उपयोगी है।

OPPO Find X8 सीरीज़ की पहली सेल में ग्राहकों को निम्नलिखित ऑफर मिलेंगे:

  • फ्लिपकार्ट, OPPO ई-स्टोर और मुख्य रिटेल स्टोर्स पर एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रमुख बैंक कार्ड पर ग्राहकों को 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा वो 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी ले सकते हैं।
  • Find X8 Pro और Find X8 खरीदने के बाद  ग्राहकों को 6 महीने की अतिरिक्त वारंटी मिलेगी।
  • ग्राहकों को 5,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है, इसके अलावा OPPO के निष्ठावान यूज़र्स को ₹3,000 तक का अपग्रेड बोनस भी दिया जा रहा है।
  • इसके अलावा, प्रमुख फाइनेंसरों जैसे बजाज फिनसर्व, टीवीएस क्रेडिट, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से 24 महीने तक की जीरो डाउन पेमेंट स्कीम भी उपलब्ध है।

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अमेरिकी अदालत ने अदाणी परिवार के खिलाफ एक साथ मुकदमे चलाने का दिया आदेश

वाशिंगटन. न्यूयॉर्क की एक अदालत ने उद्योगपति गौतम अदाणी और अन्य के खिलाफ 265 मिलियन …