मुंबई. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, एनसीपी नेता अजित पवार ने राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी सौंपी। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया गया। इस दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी मौजूद रहे।
राजभवन से बाहर आने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि नियम के अनुसार, हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया। हम पांच नवंबर की शाम 5:30 बजे शपथ लेने जा रहे हैं। एकनाथ शिंदे ने समर्थन पत्र सौंपा और महायुति की सरकार बनाने की अपील की। एनसीपी के अध्यक्ष अजित दादा पवार ने भी समर्थन की चिट्ठी सौंपी और सीएम पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश की। राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है। आजाद मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ विधि होगी।
साभार : नवभारत टाइम्स
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं