गुरुवार, दिसंबर 05 2024 | 04:07:50 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति अस्पताल में हुए भर्ती

उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति अस्पताल में हुए भर्ती

Follow us on:

लखनऊ. रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बीपी और शुगर के साथ चक्कर आने की शिकायत की, जिसके बाद तत्काल उन्हें बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. गायत्री प्रजापति को बलरामपुर अस्पताल के न्यू प्राइवेट वार्ड के कमरा नंबर 15 में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज अस्पताल के सीनियर फिजिशयन विष्णु समेत अन्य डॉक्टरों की टीम की निगरानी में किया जा रहा है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबीयत पर नजर रखी जा रही है अगर ज़रूरत हुई तो उन्होंने बड़े अस्पताल भी रेफर किया जा सकता है.

प्राइवेट वार्ड देने पर उठे सवाल

गायत्री प्रजापति की तबीयत खराब होने के बीच उन्हें प्राइवेट वार्ड दिए जाने के लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, कहा जा रहा है कि सजायाफ्ता होने के बाद भी उन्हें अस्पताल में प्राइवेट वार्ड किस आधार पर आवंटित किए दआ है. हालांकि इस पर अस्पताल की ओर से भी बयान सामने आया है. अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुशील प्रकाश ने बताया कि गायत्री प्रजापति पूर्व में यूपी सरकार में मंत्री रहे हैं और सुरक्षा के लिहाज से उन्हें प्राइवेट रूम में दिया गया है.

गायत्री प्रजापति ब्लड प्रेशर और शुगर की शिकायत होने के बाद अस्पताल लाया है, जहां पांच विशेषज्ञों की कमेटी भी जांच के लिए बनाई गई है , जो उनकी जांच और इलाज पर नजर रख रही है. निदेशक डॉक्टर सुशील प्रकाश का कहना है कि कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर उन्हें उच्च संस्थान में भी रेफर किया जा सकता है. गायत्री प्रजापति समाजवादी पार्टी की सरकार में खनन मंत्री रह चुके हैं. उन्हें नाबालिग लड़की से रेप के मामले में उम्रक़ैद की सजा मिली है, जिसके बाद से वो साढे तीन साल से जेल में बंद है. उन्होंने कई बार जमानत के लिए भी अर्जी दी लेकिन हर बार उनकी अर्जी को ख़ारिज कर दिया गया.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

नोएडा से दिल्ली कूच के फैसले से पीछे हटे किसान संगठन, जारी रहेगा प्रदर्शन

लखनऊ. किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) जैसे कई अन्य किसान संगठनों …