बुधवार, दिसंबर 31 2025 | 08:54:20 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / शुक्रवार को पटियाला-अंबाला की सीमा से वापस लौटे किसान, 8 दिसंबर को फिर करेंगे कोशिश

शुक्रवार को पटियाला-अंबाला की सीमा से वापस लौटे किसान, 8 दिसंबर को फिर करेंगे कोशिश

Follow us on:

चंडीगढ़. किसानों का पहला जत्था आज दोपहर दिल्ली कूच के लिए रवाना हो गया। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में 101 किसान शुक्रवार दोपहर एक बजे पटियाला-अंबाला की सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर (Shambhu Border Protest) से पैदल दिल्ली कूच करने के लिए आगे बढ़े। किसानों को रोकने के लिए पुलिस जगह-जगह पर बैरिकेड्स लगाई थी। जिसे तोड़ते हुए किसान आगे बढ़ गए। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं। साथ ही मिर्च का स्प्रे भी डाला है।

वापस जाने पर मजबूर हुए किसान

सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा सीमा पर शंभू में बहुस्तरीय बैरिकेड के पास पहुंचे प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारी किसानों पर कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे गए। 101 किसानों का एक ग्रप, जिन्होंने अपने शंभू विरोध स्थल से दिल्ली की ओर पैदल मार्च शुरू किया था। उन्हें वापस जाने के लिए मजबूर किया गया।

8 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे किसान: सरवन सिंह पंढेर

 शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि अब 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा। हम वार्ता के लिए तैयार हैं। कल का दिन केंद्र सरकार से बातचीत के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा है कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं। हम कल तक इंतजार करेंगे। हम चाहते हैं कि बातचीत हो। हम सरकार से टकराव नहीं चाहते, हम शांतिपूर्ण रहेंगे।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली-एनसीआर में एनसीसीएफ ने 16 स्थानों पर 19 रुपये प्रति किलो प्याज की दर से बिक्री शुरू की

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली सहित देश के ज्‍यादातर बाजार में प्‍याज की खुदरा कीमत 40 रुपये किलोग्राम …