इस्लामाबाद. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (जेएएसी) ने महंगाई और दूसरे मुद्दों पर बुलाई गई अपनी हड़ताल वापस ले ली है। पीओके में कई दिनों की हिंसा और झड़पों के बाद मंगलवार को जेएएसी ने अपनी हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया है। विरोध प्रदर्शनों के दौरान पीओके में चार लोगों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रदर्शनों के हिंसक होने के बाद कई इलाकों में मोबाइल फोन और इंटरनेट की सेवाएं निलंबित की गई थीं। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र के हालात सामान्य हो रहे हैं।
ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम शहबाज शरीफ की ओर से जेएएसी की ज्यादातर मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने और 24 अरब रुपए की ग्रांट को मंजूरी देने के एक दिन बाद प्रदर्शनकारियों ने मार्च रोक दिया। जलविद्युत उत्पादन लागत के अनुसार बिजली का प्रावधान, आटे पर सब्सिडी और अभिजात्य वर्ग के लिए विशेषाधिकारों को समाप्त करने की मांग को लेकर जेएएसी ने गुरुवार को अपना मार्च शुरू किया था। इसके बाद शुक्रवार को हड़ताल की घोषणा कर दी गई थी। पीओके पुलिस मुजफ्फराबाद की ओर जाने वाले रास्तों को रोक दिया था। इसके बाद कई जगहों पर हिंसा देखने को मिली थी।
साभार : नवभारत टाइम्स
फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602