शनिवार, दिसंबर 21 2024 | 11:32:25 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / जर्मनी में बेकाबू कार ने 70 लोगों को रौंदा, 60 से अधिक हुए गंभीर रूप से घायल

जर्मनी में बेकाबू कार ने 70 लोगों को रौंदा, 60 से अधिक हुए गंभीर रूप से घायल

Follow us on:

बर्लिन. जर्मनी में एक बेकाबू कार का आतंक देखने को मिला. ये कार इतनी रफ्तार में थी कि इसने एक बाजार में 70 से ज्यादा लोगों को रौंद दिया. इस  घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये घटना क्रिसमस सेलिब्रेशन से कुछ दिन पहले हुई है. ऐसे में स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच एक संदिग्ध आतंकी हमले के तौर पर भी कर रही है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर ये गलती से हुई या फिर ये जानबूझकर किया गया है. जर्मनी पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.यह हादसा जर्मनी के मागदेबर्ग शहर में हुआ है.

क्रिसमस की शॉपिंग करने को लेकर बाजार में थी भीड़

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जर्मनी के इस बाजार में जब बेकाबू तेज रफ्तार कर ने लोगों को रौंदा तो उस दौरान क्रिसमस की शापिंग के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी. इस वजह से ही इस घटना में ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका फिलहाल इलाज चल रहा है.

जानबूझकर मारी गई टक्कर?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुरुआती जांच में जो बात निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक आरोपी ने जानबूझकर लोगों को टक्कर मारी है. उसका मकसद से ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचाने का था. बताया जा रहा है कि इस घटना में जितने लोग घायल हैं उनमें से 15 की हालत सबसे गंभीर है.

आरोपी कार चालक को हुआ गिरफ्तार

जर्मनी पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब फिलहाल किसी और तरह का कोई खतरा नहीं है. आम जनता बैगर किसी डर के अब कहीं भी आ जा सकती है.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर बता उड़ाया मजाक

वॉशिंगटन. कनाडा पर हमलावर रहन वाले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडाई प्रधानमंत्री …