लखनऊ. बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत हार्ट अटैक से हुई या फिर जहर की वजह से? परिजन की तरफ से लग रहे आरोप के बीच अब इस मामले में जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। मुख्तार के निधन के बाद विसरा जांच रिपोर्ट में जहर नहीं दिए जाने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार हार्ट अटैक की वजह से अंसारी की मौत हुई।
विसरा रिपोर्ट न्यायिक जांच टीम को भेज दी गई है। विसरा जांच में जहर दिए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि 28 मार्च की देर रात बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मुख्तार के परिजन ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए उन्हें जेल में जहर देने का आरोप लगाया था। मुख्तार की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट और न्यायिक जांच हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की भी पुष्टि हुई है। विसरा रिपोर्ट भई सामने आ गई है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी हार्ट अटैक से मौत की बात कही थी।
साभार : नवभारत टाइम्स
फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602