गुरुवार, दिसंबर 26 2024 | 05:01:30 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / तालिबान ने खाई पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम

तालिबान ने खाई पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम

Follow us on:

काबुल. अफगानिस्तान के पाकटिका प्रांत में पाकिस्तान की ओर से की गई बमबारी में 46 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। अफगानिस्तान ने इसे बर्बर कृत्य करार दिया है। मंगलवार देर रात पाकटिका प्रांत के बरमल जिले के कई इलाकों को निशाना बनाया गया। एक रिपोर्ट में तालिबान के प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट करने का दावा किया गया है। पाकिस्तान ने अब तक आधिकारिक तौर पर हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सात गांवों पर बमबारी की गई, जिसमें लामन भी शामिल है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान चली गई और मुर्ग बाजार गांव पूरी तरह नष्ट हो गया।

पाकिस्तानी जेट ने की बमबारी

स्थानीय सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तानी जेट ने भीषण बमबारी की थी। रिपोर्टों के मुताबिक बरमाल में मुर्ग बाजार गांव पूरी तरह से नष्ट हो गया, जिससे मौजूदा मानवीय संकट और बढ़ गया। हवाई हमलों में गंभीर नागरिक हताहत हुए और व्यापक विनाश हुआ, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया। हवाई हमलों ने अफगानिस्तान में चल रहे मानवीय संकट को और गहरा कर दिया है। अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने इसकी निंदा की और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। तालिबान रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अधिकांश पीड़ित आम नागरिक हैं, जिनमें वजीरिस्तान के शरणार्थी भी शामिल हैं। कई लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय ने कहा है कि यह अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों के विपरीत आक्रामकता है। पाकिस्तानी पक्ष को समझना चाहिए कि ऐसी कार्रवाइयों से कोई समस्या हल नहीं होगी।

तालिबान ने खाई हमले का जवाब देने की कसम

खामा प्रेस ने बताया कि बचाव कार्य जारी हैं। विवरणों की पुष्टि करने और हमलों की जिम्मेदारी स्पष्ट करने के लिए आगे की जांच जारी है। हमला किस उद्देश्य से किया गया है इस पर जानकारी जल्द सामने आएगी। तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने बरमाल, पक्तिका पर हवाई हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है। मंत्रालय ने कहा कि अपनी भूमि और संप्रभुता की रक्षा करना उनका वैध अधिकार है और हमले की निंदा करते हुए दावा किया कि टारगेटेड लोगों में “वजीरिस्तानी शरणार्थी” भी शामिल थे।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अमेरिका ने 2 नेवी पायलटों को मारी गोली, दोनों सुरक्षित

वाशिंगटन. अमेरिका द्वारा अपने ही 2 नेवी पायलटों को गलती से गोली मारने की घटना …