भोपाल. इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार रात में द स्टेट पब में हंगामा किया। उनका आरोप था कि होटल में कर्नाटक की एक कंपनी अश्लीलता वाला इवेंट कर रही है। हंगामे की जानकारी लगते ही पुलिस भी होटल में पहुंची। पुलिस ने बजरंगदल के आरोप पर कार्यक्रम बंद करा दिया।
पुलिस ने पार्टी में शामिल युवक-युवतियों को होटल से बाहर निकाला। समझाइश के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता पुलिस और पब संचालक को हिदायत देकर रवाना हो गए। बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर का कहना है कि स्पीड डेटिंग नाम से रजिस्टर्ड कर्नाटक की कंपनी का द स्टेट पब में इवेंट हो रहा था।
इस इवेंट में कई युवक-युवतियां शामिल थे। कंपनी 99 रूपये में ऐसे लोगों की दोस्ती कराती है जो बाहर से आकर शहरों में नौकरी करते हैं और अकेले रहते हैं। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कंपनी द्वारा इंदौर में ऐसे प्रोग्राम आयोजित करके अश्लीलता फैलाने का काम किया जा रहा था। इससे बाहर से आने वाले स्टूडेंट्स और शहर के युवाओं के साथ समाज पर बुरा असर हो रहा है। ऐसी कंपनियों से लव जिहाद के मामले भी बढ़ते हैं। ऐसे प्रोग्राम शामिल होने वाले कई लोग अपनी सही पहचान छिपाकर दोस्ती करते हैं। कंपनी चेन्नई, मुम्बई, गोवा, दिल्ली, जयपुर और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में भी इस तरह का इवेंट पहले भी आयोजित कर चुकी है।
साभार : दैनिक भास्कर
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं