बुधवार, अप्रैल 02 2025 | 07:12:51 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / दिल्ली-बंगाल सरकारों के कारण इन राज्यों में नहीं मिल पाएगा आयुष्मान भारत का लाभ : नरेंद्र मोदी

दिल्ली-बंगाल सरकारों के कारण इन राज्यों में नहीं मिल पाएगा आयुष्मान भारत का लाभ : नरेंद्र मोदी

Follow us on:

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आयुष्मान भारत जिक्र करते हुए दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इन राज्यों के बुजुर्ग इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे, क्योंकि उनकी सरकारें राजनीतिक कारणों से इसे लागू नहीं कर रही हैं. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि इन दोनों राज्यों के बुजुर्गों को इसके विस्तारित कार्यक्रम के तहत मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिल पाएगा. पीएम ने आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 साल और इससे अधिक उम्र के नागरिकों को भी शामिल करने की योजना की शुरुआत करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही.

‘नहीं कर पाऊंगा आपकी मदद’

पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से सभी आयु वर्गों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं आसान होंगी. वह बोले, ‘‘मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं कि मैं उनकी सेवा नहीं कर सकता. मुझे आपके दर्द और पीड़ा के बारे में पता चल जाएगा, लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा. इसका कारण यह है कि राज्य सरकारें अपने राजनीतिक हितों के कारण इस योजना को लागू नहीं कर रही हैं.’’

‘लोकसभा चुनाव में किया था वादा आज पूरा किया’

मोदी ने कहा कि 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा और उन्हें ‘आयुष्मान वंदना’ कार्ड दिया जाएगा, मगर अफसोस है कि वह अन्य राज्यों में लोगों की सेवा तो कर पाएंगे, लेकिन दिल्ली और पश्चिम बंगाल में नहीं.’’ धन्वन्तरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर लगभग 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद मोदी ने कहा कि इस साल के आम चुनावों के दौरान उन्होंने वादा किया था कि 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाया जाएगा. यह गारंटी आज पूरी की जा रही है.’’

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मालगाड़ियों के टकराने से 2 लोको पायलटों की मौत, 4 सीआईएसएफ जवान भी घायल

रांची. झारखंड के साहिबगंज में दो मालगड़ियों की सीधी टक्कर हो गई है। हादसा सोमवार …

News Hub