बुधवार, अप्रैल 09 2025 | 10:19:16 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया

लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया

Follow us on:

पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हाथ और कंधे पर घाव होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। बुधवार को देर रात उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। लालू को क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में रखा गया है। दिल्ली एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर राकेश यादव ने यह जानकारी दी है। डॉक्टर राकेश यादव ने कहा, ‘लालू को अस्पताल के कार्डियो न्यूरो सेंटर की कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है।’

बुधवार को पटना के पारस अस्पताल में चेकअप के बाद उन्हें फ्लाइट से देर रात दिल्ली लाया गया। उनके साथ राबड़ी देवी भी मौजूद थी। बेटी मीसा भारती मंगलवार से ही दिल्ली में हैं। हालांकि, तेजस्वी फिलहाल पटना में ही हैं। वहीं, पटना में बुधवार को तेजस्वी यादव ने बताया, ‘कई दिनों से पिता के कंधे और हाथ में जख्म है। लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। बाद में पता चला कि बीपी भी काफी लो रह रहा है। बीपी अचानक 88/44 पहुंच गया था। अब दिल्ली एम्स में उनका इलाज होगा।’ बता दें 76 साल के लालू यादव कई सालों से डायबिटीज के पेशेंट हैं। उनकी हार्ट सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुका है।

बीपी लो होने के बाद पारस अस्पताल पहुंचे थे लालू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीपी लो होने के बाद लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के साथ बुधवार को पटना के पारस अस्पताल पहुंचे थे। जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका चेकअप किया गया था। पटना में लालू का इलाज करने वाले डॉक्टर प्रकाश सिन्हा ने बताया, ‘लालू को पारस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रखा गया था। चेकअप के बाद उनकी तबीयत में सुधार आई। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली जाने की इच्छा जताई तो हमने दे दी।’ डॉक्टर प्रकाश सिन्हा के मुताबिक, ‘पहले उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाना था। हालांकि, तबीयत में सुधार के बाद उन्हें नॉर्मल फ्लाइट से दिल्ली ले जाया गया।’

26 मार्च को तेजस्वी के साथ प्रदर्शन में पहुंचे थे

26 मार्च, यानी 7 दिन पहले ही लालू यादव गर्दनीबाग में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन में शामिल हुए थे। वे तेजस्वी के साथ प्रदर्शन में पहुंचे थे।उन्होंने कहा था- ‘गलत हो रहा है। सरकार को देखना चाहिए। हम इसके विरोध में हैं। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। नीतीश कुमार उन लोगों के साथ हैं, वो इस बिल का समर्थन कर रहे हैं। जनता सब समझ रही है।’

बीते 10 साल में 3 ऑपरेशन

बीते सालों में लालू प्रसाद यादव के तीन बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं। 76 साल के लालू की 13 सिंतबर 2024 को मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई थी। उन्हें एक स्टेंट लगा है। इससे पहले 2022 में उनका सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। बेटी रोहिणी ने किडनी डोनेट की थी। 2014 में लालू की ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। करीब 6 घंटे में एऑर्टिक वॉल्व बदला गया था। इस दौरान दिल में मौजूद 3 एमएम के छेद को भरा गया था।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

वक्फ संशोधन बिल पर जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने पत्रकार वार्ता कर रखा नीतीश कुमार का पक्ष

पटना. जेडीयू प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया …

News Hub