शनिवार, दिसंबर 13 2025 | 01:52:30 PM
Breaking News
Home / व्यापार / भारत-चीन के बीच सीधी फ्लाइट अक्टूबर अंत तक फिर हो सकती है शुरू

भारत-चीन के बीच सीधी फ्लाइट अक्टूबर अंत तक फिर हो सकती है शुरू

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट (Direct Flight) सेवाएं अक्टूबर के अंत तक बहाल होने जा रही हैं. विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने गुरुवार को जानकारी दी कि इस पर दोनों देशों के सिविल एविएशन अथॉरिटी (Civil Aviation Authority) के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी. यह कदम दोनों देशों के रिश्तों को सामान्य बनाने की प्रक्रिया का अहम हिस्सा माना जा रहा है.

भारत सरकार लगातार इस कोशिश में है कि रिश्तों में तनाव की जगह बातचीत और सहयोग को आगे बढ़ाया जाए. इस दिशा में एयर कनेक्टिविटी को दोबारा शुरू करना बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे बिजनेस (Business), टूरिज्म (Tourism) और लोगों के बीच संपर्क (People-to-People Contact) को मजबूती मिलेगी.

फ्लाइट्स कब से शुरू होंगी?

विदेश मंत्रालय ने बताया कि नामित एयरलाइंस की मंजूरी और अन्य शर्तों के पूरे होने के बाद अक्टूबर 2025 के अंत तक डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू हो सकती हैं. यह शीतकालीन शेड्यूल (Winter Schedule) के हिसाब से लागू होगा. भारत-चीन के बीच इस समझौते से लोगों के बीच संपर्क आसान होगा. एक्सचेंज प्रोग्राम, स्टूडेंट मूवमेंट और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. मंत्रालय का कहना है कि इससे दोनों देशों में रिश्ते सामान्य करने की प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी.

मोदी-जिनपिंग मुलाकात से बढ़ी उम्मीदें

हाल ही में एससीओ समिट (SCO Summit) में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने विश्वास बढ़ाने और क्षेत्रीय जुड़ाव पर चर्चा की थी. एलएसी (LAC) पर गश्त के नए नियमों पर सहमति भी बनी, जिससे पुराने तनाव कम हुए हैं.

सीमा मुद्दे पर बातचीत

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों ने सीमा विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने और सीमा पर शांति बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भी हाल ही में भारत का दौरा किया था और एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात कर स्थिर रिश्तों की जरूरत पर जोर दिया था.

धार्मिक और सांस्कृतिक यात्राएं भी होंगी आसान

लंबे समय से रुकी कैलाश-मानसरोवर यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra) को 2025 की गर्मियों से दोबारा शुरू करने की भी घोषणा हो चुकी है. डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू होने से ऐसी यात्राएं और भी आसान हो जाएंगी.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल ने ‘कोलसेतु’ विंडो को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने …