लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जुमे की नमाज के समय में परिवर्तन किया गया है। जामा मस्जिद की तरह से इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसके मुताबिक, 14 तारीख को जुमे कि नमाज दोपर दो बजे होगी। बता दें कि इसी दिन होली भी है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि लखनऊ की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज 12:30 बजे होती है, लेकिन 14 मार्च को इस समय को बदलकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि दोनों समुदाय के लोग अपने धार्मिक त्योहारों को शांति से मना सकें।
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि होली का त्योहार और जुमे की नमाज एक ही दिन है। सभी से अपील है कि आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाएं और आपसी भाईचारा को टूटने ना दें।
साभार : न्यूज24
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


