भोपाल. मध्य प्रदेश के सागर में मजहबी जुलूस के दौरान लगाए गए भड़काउ नारों के मामले में सागर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हिन्दू संगठन की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता फ़िरदौस कुरैशी, पम्मा कुरैशी और शहबाज सहित तीन नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
सागर में जुलूस के दौरान लगाए गए भड़काऊ नारे
जानकारी के मुताबिक, जुलूस के दौरान ‘सर तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे लगाए गए थे, जिससे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसके विरोध में हिन्दू संगठनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की थी.
जमकर की गई नारेबाजी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने बताया कि कांग्रेस नेता पम्मा कुरैशी और फ़िरदौस कुरैशी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया था. जुलूस के शहर के प्रमुख स्थल तीनबत्ती पर पहुंचने के बाद वाहन रोककर जमकर नारेबाजी की गई. शिकायत में कहा गया है कि इसी दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगाए गए.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पुलिस ने आरोपियों पर समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने, धार्मिक भावनाएं आहत करने और नफरत फैलाने के आरोपों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की भूमिका और वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे प्रकरण पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी संज्ञान लिया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


