बुधवार, दिसंबर 24 2025 | 06:51:07 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / संभल में सालों बाद रंग एकादशी पर खुलकर उड़ा रंग और गुलाल

संभल में सालों बाद रंग एकादशी पर खुलकर उड़ा रंग और गुलाल

Follow us on:

लखनऊ. रंगों का त्योहार होली जहां देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, वहीं संभल में रंग एकादशी के दिन भी खास उत्साह देखने को मिला. जामा मस्जिद से सटे गली-मोहल्लों में लोग रंगों से सराबोर नजर आए. हर ओर गुलाल उड़ रहा था, पानी की बौछारें और रंगों से भरे टैंकों से लोग एक-दूसरे को भिगोते नजर आए.

इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती गई. ASP श्रीश चंद्र और CO अनुज चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर स्थिति का जायजा लिया. कुछ ही देर में रंग एकादशी का भव्य जुलूस निकलेगा, पूरे क्षेत्र में PAC, RRF और कई थानों की पुलिस तैनात की गई है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. वहीं, रंग एकादशी के चलते बाजार भी बंद हैं.

स्थानीय निवासी संजय सांख्यधर का कहना है कि संभल की रंग एकादशी का उत्सव हर साल अनोखा होता है. यहां लोग भाईचारे के साथ होली खेलते हैं. प्रशासन की सतर्कता से हम सुरक्षित माहौल में त्योहार मना रहे हैं. रंगों की मस्ती और उमंग से सराबोर इस अनूठी होली ने पूरे इलाके को खुशी से भर दिया.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद वामपंथियों ने भारतीय इतिहास को विकृत किया – स्वांत रंजन जी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस संघ शताब्दी वर्ष