नई दिल्ली. भारत के अगले उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को चुन लिया गया है। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले हैं। बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले हैं। लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए वोटिंग किया था।
विपक्ष के उम्मीदवार ने स्वीकार की हार
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने हार स्वीकार कर ली है। रेड्डी ने एक पत्र लिखकर अपना बयान जारी किया है। रेड्डी ने लिखा, ‘आज सांसदों ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अपना फैसला सुना दिया है। मैं हमारे महान गणतंत्र की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में अटूट विश्वास के साथ इस परिणाम को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूँ। हालांकि, परिणाम मेरे पक्ष में नहीं है, लेकिन हमारा वह बड़ा मकसद जो हमने मिलकर आगे बढ़ाने की कोशिश की थी, वह कम नहीं हुआ है। विचारधारा की लड़ाई और भी मजबूती से जारी रहेगी। मैं नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन को उनके कार्यकाल की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
साभार : इंडिया टीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


