नई दिल्ली. पेरिस के ग्रैंड पैलेस में एआई एक्शन समिट के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मैं एक सरल प्रयोग से शुरुआत करता हूं. यदि आप अपनी मेडिकल रिपोर्ट एआई ऐप पर अपलोड करते हैं, तो यह सरल भाषा में, बिना किसी शब्दजाल के, आपके स्वास्थ्य के लिए इसका क्या मतलब है, समझा सकता है. ” बता दें कि इस समिट का आयोजन 11 फरवरी को ग्रैंड पैलेस में किया जा रहा है. इसी तरह का समिट 2023 में ब्रिटेन और 2024 में साउथ कोरिया में आयोजित किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सम्मान में फ्रांस सरकार ने एलिसी पैलेस में वीवीआईपी रात्रिभोज का आयोजन किया. डिनर में पीएम मोदी के पहुंचने पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेता गले मिले. डिनर में राष्ट्रपति मैक्रों समेत विभिन्न देशों के नेताओं के साथ ही टेक उद्योग के शीर्ष सीईओ और अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए. पीएम मोदी की इस यात्रा का मुख्य कार्यक्रम एआई एक्शन समिट है, जहां पीएम मोदी वैश्विक नेताओं के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य पर चर्चा कर रहे हैं. शिखर सम्मेलन का उद्देश्य एआई प्रौद्योगिकियों के जिम्मेदार और नैतिक उपयोग पर सहयोग को बढ़ावा देना है, जिसके वैश्विक अर्थव्यवस्था के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है.
साभार : अमर उजाला
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं