गुरुवार, अप्रैल 24 2025 | 03:50:44 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ में जैश कमांडर सैफुल्लाह सहित 3 आतंकवादियों को किया ढेर

सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ में जैश कमांडर सैफुल्लाह सहित 3 आतंकवादियों को किया ढेर

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है. जैश कमांडर की पहचान सैफुल्लाह के तौर पर हुई है. इसके उपर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था. फिलाहाल सुरक्षा एजेंसियां लगातार हेलीकॉप्टर और ड्रोन सर्विलांस के जरिए तलाशी अभियान चला रही है. बता दें, सुरक्षा के मद्देनजर उधमपुर जिले में आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया गया था. डोडा जिले के भद्रवाह में भी सुरक्षाबलों ने अभियान तेज कर दिया है. ताकि पहाड़ी इलाकों में आतंकियों की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा सके. बता दें कि भारतीय सेना आज 11:30 बजे किश्तवाड़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.

पूरे वन क्षेत्र में तलाशी अभियान

दरअसल व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि मुठभेड़ किश्तवाड़ जिले के चत्रु वन क्षेत्र में सेना और पुलिस के एक संयुक्त तलाश अभियान के दौरान हुई. अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर जिले के जोफेर-मार्टा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है. खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद से कई सुरक्षा दल पूरे वन क्षेत्र में तलाश अभियान चला रहे हैं, ताकि वहां छिपे आतंकवादियों का पता लगाया जा सके.

19 दिनों में पांच मुठभेड़

पुलिस और सुरक्षा बल पिछले 19 दिन से इन पर्वतीय इलाकों में आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. इन दिनों के दौरान पांच मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें से तीन कठुआ में, एक उधमपुर में और एक किश्तवाड़ जिले में हुई. 27 मार्च को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे जबकि चार पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी. इस मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और वाहनों की जांच की जा रही है.

कमांडर ने की सुरक्षाबलों की तारीफ

उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने आतंक से मुक्त रखने के सेना के प्रतिबद्धता को दोहराया है. नॉर्दर्न आर्मी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने किश्तवाड़ में आतंकवादी को मार गिराने के लिए व्हाइट नाइट कोर की कार्रवाई की तारीफ की है. लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि भारतीय सेना जम्मू और कश्मीर को आतंक मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जम्मू-कश्मीर में अभी भी सक्रिय हैं 120 से अधिक आतंकवादी, अधिकांश विदेशी

जम्मू. जम्मू कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है. आज …

News Hub