शनिवार, मार्च 15 2025 | 10:57:01 AM
Breaking News
Home / राज्य / हिमाचल प्रदेश / हिमाचल प्रदेश में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हमला

हिमाचल प्रदेश में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हमला

Follow us on:

शिमला. हिमाचल के बिलासपुर में रंगों के महापर्व के अवसर पर खूनी की होली खेली गई. पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने 12 राउंड गोलिया चलाईं. गोलीबारी में बंबर ठाकुर को एक और पीएसओ को 3 गोलियां लगीं हैं. पूर्व विधयाक को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमाने की घटना की पुष्टि की है. गोलीबारी की घटना को तब अंजाम दिया गया जब दोपहर के वक्त बंबर ठाकुर पत्नी को चंद्र सेक्टर में मिले सरकारी आवास में समर्थकों के साथ होली खेल रहे थे. बंबर ठाकुर को IGMC शिमला में तो पीएसओ को बिलासपुर एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर मीडिया के सामने अपनी जान को खतरा बताया था. करीब सात माह पूर्व भी बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामला दर्ज कर हमलावरों की धर पकड़ के लिए छानबीन की शुरू कर दी है. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. 4 आरोपी हमले के लिए आए थे. पूरे शहर में नाकाबंदी करके पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. बंबर के बेटे ईशान सिंह ने फेसबुक पर गोलीबारी की घटना की पोस्ट डाली. उन्होंने लिखा कि मेरे पिता को गोली मार दी गई है. बिलासपुर SP संदीप धवल ने बताया कि बंबर ठाकुर की जांघ में एक गोली लगी है. वहीं उनके पीएसओ के पांव, पीठ और जांघ में लगी है. पीएसओ को तीन गोलियां लगी हैं. एसपी ने आरोपियों की जल्द पहचान करने और गिरफ्तार करने का दावा किया.

फरवरी 2024 में भी हुआ था बंबर पर हमला

बंबर ठाकुर पर पिछले साल 23 फरवरी 2024 को हमले हुआ था. हमले में उनका एक दांत टूट गया था. 11 बदमाशों ने रेल लाइन निर्माण कंपनी के ऑफिस के के बाहर हमला किया था. हमले के मुख्य आरोपी पर बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर 20 जून 2024 को हमला हुआ था. इस मामले में बंबर के बेटे समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया था. हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गोलीबारी की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैंने बंबर ठाकुर से बात की है. उनसे मैंने एम्स के लिए अनुरोध किया था लेकिन वो आईजीएमसी इलाज कराना चाहते हैं. जिन लोगों ने वारदात की है, मैंने निर्देश दिए हैं कि नाकेबंदी कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.’

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के करीबी माने जाते हैं बंबर ठाकुर

बंबर ठाकुर को शिमला के IGMC अस्पताल लाया गया है. पेट के नीचे बंबर ठाकुर को गोली लगी है. डॉक्टर ने बताया इन्फेक्शन का खतरा है. डॉक्टर गोली निकालने का प्रयास कर रहे हैं. बंबर ठाकुर 2012 में बिलासपुर से पहली बार चुनाव जीते थे. हालांकि 2017 में वह सुभाष ठाकुर और 2022 में त्रिलोक जम्वाल से चुनाव हार गए थे. उन्हें पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के करीबी माना जाता है.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने सुक्खू सरकार को दिया सभी छह सीपीएस को हटाने का आदेश

शिमला. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को …

News Hub