रविवार, दिसंबर 14 2025 | 04:19:51 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के एआई वीडियो पर कांग्रेस के खिलाफ एफआईआर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के एआई वीडियो पर कांग्रेस के खिलाफ एफआईआर

Follow us on:

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी पर बनाए गए डीपफेक AI वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकेत गुप्ता की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में FIR दर्ज की गई है. शिकायत के मुताबिक यह वीडियो 10 सितंबर 2025 को शाम 6:12 बजे कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल (INC बिहार) से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया. यह वीडियो एआई जनरेटेड था और इसमें पीएम मोदी और उनकी मां की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया. बीजेपी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की छवि खराब करने के साथ-साथ मातृत्व और महिला गरिमा का भी अपमान है.

शिकायत में यह भी कहा गया कि 27-28 अगस्त को दरभंगा में कांग्रेस-राजद की वोटर अधिकार यात्रा में भी पीएम और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गईं. पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए FIR दर्ज की है. केस BNS की धाराओं 318(2), 336(3)(4), 340(2), 352, 356(2), 61(2) और आईटी एक्ट व डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट की धाराओं में दर्ज किया गया है. फिलहाल डिजिटल सबूतों की जांच चल रही है.

AI वीडियो पर गर्माई राजनीति

इस विवाद ने महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक राजनीति गरमा दी है. महाराष्ट्र में बीजेपी महिला मोर्चा ने कांग्रेस के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया और इसे मातृशक्ति का अपमान बताया. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि कांग्रेस दोबारा ऐसा कदम उठाए तो कड़ा आंदोलन होगा. पुणे, संभाजीनगर और मुंबई में भी प्रदर्शन हुए.

तेज प्रताप यादव बोले– मां पर राजनीति पाप है

कांग्रेस की ओर से पोस्ट किए गए बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि मां जैसे शब्द को राजनीति की कसौटी पर तौलना पाप है. चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी, किसी को भी इस शब्द का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. तेज प्रताप ने कहा कि मां भगवान का स्वरूप होती है, नौ महीने गर्भ में बच्चे को रखती है. इसलिए “मां” जैसे पवित्र शब्द पर राजनीति करना असंवेदनशील है और इसकी निंदा होनी चाहिए. सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस वीडियो ने देश की हर मां का अपमान किया है और जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर एनडीए से मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए व्यक्तिगत हमलों का सहारा ले रही है.

उधर, बीजेपी नेताओं संजय जायसवाल और रोहन गुप्ता ने भी कांग्रेस को मुद्दाविहीन पार्टी बताया और कहा कि यह सोची-समझी साजिश है. वहीं, यूपी में अपर्णा यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो राहुल गांधी अपनी मां का सम्मान नहीं करते, वे दूसरों की मां का क्या करेंगे. हालांकि, कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी और देश की सभी महिलाओं का सम्मान करती है. उन्होंने भाजपा से पूछा कि उसके नेता महिला कांग्रेस नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कब कार्रवाई करेंगे.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अनुकंपा पर नियुक्ति कोई अधिकार नहीं है, इसका उपयोग केवल विशेष परिस्थितियों में ही होना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली. उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि मृतक कर्मचारी का आश्रित अनुकंपा के …