मंगलवार, जनवरी 28 2025 | 01:00:10 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / गुरुवार को आमरण अनशन खत्म करेंगे प्रशांत किशोर

गुरुवार को आमरण अनशन खत्म करेंगे प्रशांत किशोर

Follow us on:

पटना. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पिछले 13 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। गुरुवार को 14वें दिन दोपहर 2 बजे वो अपना अनशन LCT घाट, जन सुराज आश्रम (कैंप) में तोड़ेंगे। उनकी ओर से यह कहा गया है कि युवाओं और जनसुराज परिवार के सम्मान में अपना अनशन समाप्त कर सत्याग्रह के अगले चरण की भी घोषणा करेंगे।

पिछले 13 दिनों से आमरण अनशन पर प्रशांत किशोर

BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करवाने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 7 जनवरी को पटना के मेदांता अस्पताल के ICU वार्ड में एडमिट कराया गया था। दो दिन तक वे ICU में रहे। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। शनिवार 11 जनवरी की शाम उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। अस्पताल में एडमिट रहने के दौरान पीके से कई बार BPSC कैंडिडेट्स मिलने पहुंचे थे। उनसे अनशन खत्म करने की अपील की थी। प्रशांत ने अभ्यर्थियों से कहा था कि मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा।

प्रशांत किशोर पर अब तक तीन FIR हुई

प्रशांत किशोर पर अब तक तीन FIR हो चुकी है। पीके पर पहली FIR 29 दिसंबर को गांधी मैदान और जेपी गोलंबर पर प्रदर्शन करने के लिए हुआ था। 2 जनवरी को बिना इजाजत गांधी मैदान में अनशन पर बैठने के लिए भी उन पर केस दर्ज हुआ था। इसके बाद प्रशांत किशोर पर तीसरी FIR तब दर्ज हुई, जब पीके और उनके समर्थकों ने सिविल कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान हंगामा किया था। आरोप यह भी है कि बेऊर जेल ले जाते समय पीके पुलिस जीप में बैठकर मीडिया से बात कर रहे थे।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

फर्जी लोन फ्रॉड मामले में ईडी ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

पटना. बिहार के वैशाली शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में 85 करोड़ रुपये के बड़े …