मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 03:06:38 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात हमलावरों ने पिकनिक से लौट रहे युवकों पर गोलियाँ चला 7 को मारा

खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात हमलावरों ने पिकनिक से लौट रहे युवकों पर गोलियाँ चला 7 को मारा

Follow us on:

पेशावर. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पिकनिक से लौट रहे दोस्तों के एक समूह पर अज्ञात बंदूकधारियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को यह जानकारी दी. घटना में शामिल लोगों पर शनिवार (16 अगस्त, 2025) देर रात पेशावर से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में कोहाट जिले के उपनगरीय इलाके रेगी शिनो खेल में हमला किया गया. पुलिस ने बताया कि वे टांडा बांध से अपने पैतृक गांव खरा घारी मुहम्मद जई लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

प्रारंभिक जांच में आतंकवाद का कोई सबूत नहीं

कोहाट के जिला पुलिस अधिकारी जाहिदुल्ला खान ने कहा कि जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में आतंकवाद का कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने मीडिया को बताया, ‘घटना रात करीब 12:45 बजे हुई. कुछ पारिवारिक विवादों की जांच की जा रही है, लेकिन अभी कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी,’ पुलिस की टुकड़ियों की सहायता से बचाव दल के अधिकारियों ने शवों और घायलों को कोहाट जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया. घायल व्यक्ति को बाद में विशेष उपचार के लिए पेशावर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस ने पुष्टि की कि ये सभी दोस्त थे.

हमलावर घटनास्थल से फरार

वहीं मृतकों के परिवार वालों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. अधिकारियों ने बताया कि हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए, जबकि उनकी तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. खैबर पख्तूनख्वा के महानिरीक्षक (आईजी) जुल्फिकार हमीद ने पुलिस को अपराधियों को बिना देरी के गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप का समझौता हुआ फेल, थाईलैंड ने कंबोडिया पर फिर की एयरस्ट्राइक

बैंकॉक. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के हर बड़े मंच पर कई युद्ध को रोकने का …