नई दिल्ली. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज से दो दिनों के लिए इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ICC ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते नितिन गडकरी ने कहा कि देश की लॉजिस्टिक्स लागत 16% से घटकर 10% पर आ गई है, जो तेज़ी से हो रहे सड़क बुनियादी ढांचे के विकास का परिणाम है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत का लक्ष्य सतत विमानन ईंधन और हरित ईंधन के उत्पादन में वैश्विक नेतृत्व करना है। साथ ही उन्होंने ₹22 लाख करोड़ रुपये की मूल्य वाले ऑटोमोबाइल सेक्टर को भारत का प्रमुख उद्योग बताया। नितिन गडकरी ने कहा कि तेज़ GDP वृद्धि और मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर भारत को वैश्विक निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक स्थानों में से एक बनाते हैं। गडकरी ने कहा कि भारत अपनी 85% ईंधन जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर है, लेकिन सरकार हाइड्रोजन, इथेनॉल, एलएनजी और मेथनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधनों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन बताया और कहा कि भारत जल्द ही हाइड्रोजन-ईंधन से चलने वाली रेल सेवा शुरू करने की दिशा में अग्रसर है।
SHABD, September 18, 2025
Matribhumisamachar


