शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 10:37:30 AM
Breaking News
Home / व्यापार / भारत की लॉजिस्टिक्स लागत 16% से घटकर 10% हुई: नितिन गडकरी

भारत की लॉजिस्टिक्स लागत 16% से घटकर 10% हुई: नितिन गडकरी

Follow us on:

नई दिल्ली. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज से दो दिनों के लिए इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ICC ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते नितिन गडकरी ने कहा कि देश की लॉजिस्टिक्स लागत 16% से घटकर 10% पर आ गई है, जो तेज़ी से हो रहे सड़क बुनियादी ढांचे के विकास का परिणाम है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत का लक्ष्य सतत विमानन ईंधन और हरित ईंधन के उत्पादन में वैश्विक नेतृत्व करना है। साथ ही उन्होंने ₹22 लाख करोड़ रुपये की मूल्य वाले ऑटोमोबाइल सेक्टर को भारत का प्रमुख उद्योग बताया। नितिन गडकरी ने कहा कि तेज़ GDP वृद्धि और मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर भारत को वैश्विक निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक स्थानों में से एक बनाते हैं। गडकरी ने कहा कि भारत अपनी 85% ईंधन जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर है, लेकिन सरकार हाइड्रोजन, इथेनॉल, एलएनजी और मेथनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधनों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन बताया और कहा कि भारत जल्द ही हाइड्रोजन-ईंधन से चलने वाली रेल सेवा शुरू करने की दिशा में अग्रसर है।

SHABD, September 18, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

डीजीसीए ने क्रू रेस्ट से संबंधित अपना पिछला आदेश वापस ले लिया, हवाई उड़ानों में होगा सुधार

मुंबई. इंडिगो के हालिया संकट ने पूरे भारतीय विमानन सेक्टर को हिला दिया है. भारत …