शुक्रवार, दिसंबर 12 2025 | 04:02:37 AM
Breaking News
Home / खेल / कोरोना वायरस से ग्रसित हुआ सनराइजर्स हैदराबाद का क्रिकेटर ट्रेविस हेड

कोरोना वायरस से ग्रसित हुआ सनराइजर्स हैदराबाद का क्रिकेटर ट्रेविस हेड

Follow us on:

नई दिल्ली. IPL 2025 सीजन दोबारा शुरू हो चुका है लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है. आईपीएल में खेल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के एक स्टार विदेशी खिलाड़ी को कोरोनावायरस संक्रमण ने जकड़ लिया. इसके चलते वो वक्त पर भारत नहीं आ पाए और टीम का अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच डैनियल वेट्टोरी ने रविवार को खुलासा किया कि टीम के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड कोरोनावायरस की चपेट में आ गए. इसके चलते वो वक्त पर भारत नहीं लौट सके और टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया से नहीं लौट सके ट्रेविस हेड

भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण आईपीएल 2025 को बीच में ही रोक दिया गया था. इसके कारण सभी विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घरों को लौट गए थे. ट्रेविस हेड भी अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. मगर जहां उनके कप्तान पैट कमिंस भारत लौट आए लेकिन ट्रेविस हेड नहीं लौटे. इसको लेकर हर कोई हैरान था और अब इसकी वजह सबके सामने आ गई है. सोमवार 19 मई को सनराइजर्स को अपने अगले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करना है लेकिन हेड इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

सनराइजर्स के कोच वेट्टोरी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि हेड को ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए कोरोनावायरस संक्रमण हो गया. वेट्टोरी ने बताया कि इसके कारण ही वो तुरंत ही भारत नहीं लौट सके और अब सोमवार की सुबह ही यहां पहुंचेंगे. इसके चलते वो लखनऊ के खिलाफ तो खेल नहीं पाएंगे लेकिन उसके बाद के मैच में खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला भी जांच के बाद ही होगा. हालांकि हैदराबाद के लिए हेड की गैरहाजिरी से भी कोई ज्यादा असर नहीं होने वाला क्योंकि टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती.

4 साल बाद IPL में कोरोना की आहट

हैरानी की बात ये है कि पिछले 4 साल में आईपीएल में कोरोनावायरस संक्रमण का संभवतया पहला मामला है. इससे पहले आईपीएल 2021 सीजन के दौरान कोरोनावायरस के मामले आए थे. इसके कारण टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा था और कुछ महीनों बाद बचे हुए टूर्नामेंट को यूएई में आयोजित किया गया था. उसके बाद से अगले तीन सीजन बिना किसी परेशानी के निकले. हालांकि इस बार भी ये मामला आईपीएल से बाहर ऑस्ट्रेलिया में आया है लेकिन इसके चलते आईपीएल की बाकी टीम भी सतर्क हो जाएंगी.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जियोहॉटस्टार ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के प्रसारण की डील से हाथ पीछे खींच लिया

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है. इस टूर्नामेंट …