वाशिंगटन. अमेरिका ने गाजा में तत्काल और स्थायी संघर्ष विराम तथा बंधकों की रिहाई के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर फिर वीटो का इस्तेमाल किया है। सुरक्षा परिषद के अन्य सभी 14 सदस्यों ने इजरायल से फलीस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने पर लगे सभी प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया और गाजा की स्थिति को अत्यंत गम्भीर बताया।
इजरायल और हमास के बीच लगभग दो वर्ष पहले संघर्ष शुरू होने के बाद से यह अमेरिका का छठा वीटो है। इससे विश्व मंच पर अमेरिका और इजरायल अलग-थलग पड़ गए हैं। 7 अक्तूबर 2023 को हमास और अन्य फलीस्तीनी आंतकी गुटों द्वारा इस्राइल पर हमले के बाद गाजा संघर्ष शुरू हुआ था। हमले में इस्राइल के लगभग एक हजार दो सौ लोग मारे गए थे और 250 को बंधक बना लिया गया था। 48 बंधक अब भी हमास के कब्जे में हैं।
SHABD, September 19, 2025
Matribhumisamachar


