वाशिंगटन. अमेरिका में एक बार फिर विमान हादसा हुआ है। यहां दक्षिणी एरिजोना में दो छोटे विमानों के बीच हुई टक्कर में कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। विमान हादसे के बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि टक्सन के बाहरी इलाके में एक छोटे हवाई अड्डे पर यह हादसा हुआ और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच कर रहा है। मराना पुलिस विभाग ने दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद दो व्यक्तियों की मौत होने की पुष्टि की है।
अमेरिका में लगातार हो रहे हैं विमान हादसे
बता दें कि, दक्षिणी एरिजोना विमान हादसे से पहले, साल 2025 में अमेरिका में चार बड़े विमान हादसे हुए हैं। इनमें पिछले सप्ताह एरिजोना का विमान हादसा, अलास्का का कंप्यूटर विमान हादसा, वाशिंगटन डीसी का विमान हादसा और फिलाडेल्फिया का विमान हादसा शामिल है। इसके अलावा हाल ही में टोरंटो में भी विमान हादसा हुआ था। टोरंटो में लैंड करते समय विमान पलट गया था।
अमेरिकी सरकार का सख्त एक्शन
गौरतलब है कि, अमेरिका में संघीय विमानन प्रशासन के कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने जनवरी में रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई घातक दुर्घटना के कुछ सप्ताह बाद यह कदम उठाया है। अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री जेट के बीच 29 जनवरी को टक्कर हुई थी। घटना की जांच अभी जारी है। हादसे में विमान और हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी।
साभार : इंडिया टीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


