रविवार, दिसंबर 07 2025 | 03:39:13 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अमेरिका ने नई एच-1बी वीजा नीति के बारे में स्‍पष्‍टीकरण जारी किया

अमेरिका ने नई एच-1बी वीजा नीति के बारे में स्‍पष्‍टीकरण जारी किया

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिका ने नई एच-1बी वीजा नीति के बारे में एक महत्‍वपूर्ण स्‍पष्‍टीकरण जारी किया है। इस नीति को लेकर प्रौद्यागिकी उद्योग में भ्रम और चिंता की स्थिति बन गई है। स्‍पष्‍टीकरण में कहा गया है कि नई नीति में एक लाख डॉलर का शुल्क केवल नए आवेदकों पर लगाया जाएगा और यह “एकमुश्त” भुगतान होगा। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने नई नीति के आज से लागू होने से कुछ घंटे पहले  कहा कि जिन लोगों के पास पहले से ही एच-1बी वीजा हैं और वर्तमान में देश से बाहर हैं, उनसे दोबारा प्रवेश के लिए एक लाख डॉलर का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इसका नवीनीकरण या वर्तमान वीज़ा धारकों पद कोई असर नहीं पड़ेगा। नई वीज़ा घोषणा वर्तमान लॉटरी प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करेगा। प्रेस सचिव ने कहा कि यह नया आदेश सबसे पहले अगले लॉटरी प्रक्रिया में लागू किया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के आधिकारिक रैपिड रिस्पांस पेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रपति के नए वीज़ा शुल्क वृद्धि से जुड़ी फर्जी खबरों और दावों का खंडन किया है और दुबारा इसी तरह का स्पष्टीकरण दिया है।

SHABD, September 21, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पाकिस्तानी सेना और तालिबान में रात भर चली गोलीबारी में 4 की मौत, तनाव बढ़ा

काबुल. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बॉर्डर पर एक बार फिर जंग जैसे हालात बनते …