शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 08:49:03 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / आईसीजी ने महाराष्ट्र और गोवा के तटीय इलाकों में किया दो दिन का तटीय सुरक्षा अभ्यास सागर कवच

आईसीजी ने महाराष्ट्र और गोवा के तटीय इलाकों में किया दो दिन का तटीय सुरक्षा अभ्यास सागर कवच

Follow us on:

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने 19-20 नवंबर, 2025 तक महाराष्ट्र और गोवा के समुद्र तट पर बड़ी कोस्टल सिक्योरिटी एक्सरसाइज सागर कवच-02/25 को सफलतापूर्वक पूरा किया। इसमें एजेंसियों के बीच अच्छा तालमेल, मजबूत ऑपरेशनल तैयारी और समुद्री सुरक्षा की मुश्किलों से निपटने की मजबूत क्षमता दिखाई गई, जिसमें राष्ट्र-विरोधी तत्वों (एएनई) द्वारा जरूरी तटीय संपदाओं को निशाना बनाने के खतरे भी शामिल थे। दो दिन की इस एक्सरसाइज में 6,000 से ज्यादा कर्मचारियों, 115 से ज्यादा समुद्री और हवाई एसेट्स और कई तरह की केंद्रीय और राज्य एजेंसियों, बंदरगाहों और कोस्टल अथॉरिटीज ने हिस्सा लिया।

इस एक्सरसाइज का मकसद तटीय सुरक्षा इमरजेंसी से निपटने, जरूरी तटीय जगहों पर हमलों को रोकने और मल्टी-लेयर्ड तटीय सुरक्षा नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए हिस्सा लेने वाली सभी एजेंसियों की तैयारी का अंदाजा लगाना था। इसमें तटीय और सामुद्रिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय और राज्य हितधारकों स्टेकहोल्डर्स के बीच तालमेल बढ़ाने की भी कोशिश की गई। भारतीय नौसेना और आईसीजी शिप, आईसीजी डोर्नियर एयरक्राफ्ट, चेतक हेलीकॉप्टर और एयर कुशन व्हीकल (एसीवी) समेत कई तरह के मैरीटाइम और एरियल एसेट्स को एक जगह लाया गया। सभी ऑपरेशनल डोमेन में आसानी से समन्वय सुनिश्चित करने के लिए सामुद्रिक पुलिस बोट्स, सीमा शुल्क और सीआईएसएफ क्राफ्ट और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड (एमएमबी) के संसाधन भी तैनात किए गए, साथ ही पुलिस और फिशरीज विभाग की बोट्स भी लगाई गईं।

इस एक्सरसाइज से सुरक्षा, इंटेलिजेंस और बंदरगाह प्रबंधन एजेंसियों के बीच इंटरऑपरेबिलिटी, कम्युनिकेशन नेटवर्क और कोऑर्डिनेशन में काफी बढ़ोतरी हुई। 19 केंद्रीय और 13 राज्य एजेंसियों के बड़े समूह के साथ-साथ एक बड़े बंदरगाह, 21 छोटे बंदरगाह और जिला स्तरीय तटीज अथॉरिटीज की भागीदारी ने समुद्र और किनारे दोनों पर रिस्पॉन्स की पूरी कवरेज सुनिश्चित की।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अजित पवार ने खुलेआम मतदाताओं को उन्हें वोट न देने पर दी फंड न देने की धमकी

मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के मालेगांव में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान …