चंडीगढ़. सीमा पार से नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे दुश्मन को बीएसएफ के जवानों ने ऐसी पटखनी दी कि उनकी सारी चालाकियां हवा में उड़ गईं. बीएसएफ की खुफिया शाखा की पक्की सूचना मिली थी कि पाकिस्तान एक बार फिर सरहद पर नापाक हरकतें करने वाला है. पाकिस्तान अपने मंसूबों में सफल हो पाता, इससे पहले बीएसएफ के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तमाम साजिशों को नाकाम कर दिया.
दुश्मन ने पहला वार महावा गांव के पास किया. हालांकि बीएसएफ ने उसके वार को विफल कर दिया. ड्रोन की मदद से दुश्मन की तरफ से भेजे गए एक पैकेट को खेतों से बरामद कर लिया गया. यह पैकेट पीले टेप से रैप था. जांच में उसके भीतर से 562 ग्राम हेरोइन मिली. इसी खेत से बीएसएफ ने एक पिस्तौल भी बरामद की, जिसमें दो मैगजीन थीं.
इसके बाद, रोरनवाला खुर्द गांव के पास बीएसएफ ने पाकिस्तानी मंसूबों को दूसरा झटका दिया. वहां एक जला हुआ ड्रोन पड़ा मिला. तस्कर अब हाई-टेक हथकंडे अपनाकर नशे और हथियारों की तस्करी की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बीएसएफ ने उनकी सारी टेक्नोलॉजी को मिट्टी में मिला दिया. कहानी में और ट्विस्ट तब आया, जब बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने मिलकर राजातल के पास एक स्कूटी की तलाशी ली.
स्कूटी की तलाशी में बीएसएफ और पंजाब पुलिस की ज्वाइंट टीम ने 421 ग्राम हेरोइन बरामद की. हालांकि इस बीच, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं