बुधवार, मार्च 26 2025 | 07:04:07 PM
Breaking News
Home / खेल / ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर एयर इंडिया पर भड़के

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर एयर इंडिया पर भड़के

Follow us on:

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शिरकत नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह सुर्खियों में बने हुए हैं. जिसके पीछे की वजह है उनकी यात्रा. 38 वर्षीय बल्लेबाज ने एयर इंडिया को बुरी तरह से लताड़ा है. अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘@Air India, हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हैं और घंटों से इंतजार कर रहे हैं. आप यात्रियों को विमान में क्यों बोर्ड कराते हैं जब आपको पता है कि आपके पास पायलट ही नहीं हैं?’

आईपीएल 2025 में डेविड वॉर्नर को नहीं मिला कोई खरीददार

आईपीएल 2025 के रंगारंग कार्यक्रम का आगाज हो चुका है. मगर 18वें सीजन से डेविड वॉर्नर गायब हैं. जिसके पीछे की वजह इस साल मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था. वॉर्नर जरुर आईपीएल 2025 में शिरकत नहीं कर रहे हैं. मगर जबतक इन्होने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. यहां उन्होंने कई टीमों के लिए शिरकत करते हुए कुल 184 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 184 पारियों में 40.52 की औसत से 6565 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 62 अर्धशतक निकले. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 139.78 का रहा.

डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

वहीं बात करें उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुल 383 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 474 पारियों में 18995 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन दोहरा शतक, 49 शतक और 98 अर्धशतक निकले.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जिस विमान में बैठे थे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उसकी हुई इमरजेंसी लैंडिंग

शिमला. हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के डिप्टी सीएम …