शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 02:43:01 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / भारत से अधिक नुकसान हमारी सियासी जमात ने पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया है : मरियम नवाज

भारत से अधिक नुकसान हमारी सियासी जमात ने पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया है : मरियम नवाज

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के हुक्मरानों ने अपनी ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के हमलों से हुई तबाही को छिपाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वो सच्चाई धीरे-धीरे उनकी जुबान पर आने लगी है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के बाद उनकी भतीजी और पाक पंजाब की सीएम मरियम नवाज ने जाने-अनजाने ये कबूल लिया है कि भारत ने 6 से 9 मई के बीच ताबड़तोड़ हमले किए और उनसे काफी नुकसान पहुंचा. भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत हवाई हमले किए थे और आतंकवादियों के अड्डों को निशाना बनाया था. इसके बाद जब पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में ड्रोन और मिसाइलें दागीं तो भारत ने उसकी कमर तोड़ दी. भारत ने पाकिस्तान के रहीम खान एयरबेस समेत पाकिस्तान के 11 वायुसेना ठिकाने तबाह किए और वो संघर्षविराम की गुहार लगाने लगा.

लाहौर रैली में सुनाई दर्दभरी दास्तां

मरियम ने लाहौर रैली में कहा, जो कुछ इंडिया ने 9 मई को किया और जो कुछ उसने 7-8 मई की शाम को हमला करके किया, उससे ज्यादा नुकसान हमारी सियासी जमात ने पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया है. दरअसल, पाकिस्तानी के राजनीतिक दलों में मचे सिर फुटौव्वल की दास्तां सुनाते सुनाते मरियम ने भारत की ओर से हुए हमलों की पूरा वाकया बता डाला. वो इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ (PTI) को कोस रही थीं.

इमरान खान को कोसा

मरियम ने आरोप लगाया कि दो साल पहले 9 मई को देश में हिंसा भड़काई और खूनखराबा करवाया. सेना और सरकारी एजेंसियों पर हमले हुए. इमरान खान की साजिशों ने पाकिस्तान को लाचार बनाया और जिसका फायदा उठाकर भारत ने तीन दिनों तक ताबड़तोड़ हमले किए. पीटीआई ने मुल्क को जिस तरह बर्बाद किया, वैसा नुकसान तो भारत के हमले से भी नहीं हआ.

शहबाज शरीफ ने भी कबूला था सच

इससे पहले शहबाज शरीफ ने एक कार्यक्रम में बताया था कि कैसे जब भारत ने उनके मुल्क के एयरबेस को निशाना बनाया था तो सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें फोन कर पूरी जानकारी दी थी. पाकिस्तान के पीएम ने माना था कि रहीमखान और पाकिस्तान के दूसरे वायुसेना ठिकानों को भारत के हवाई हमलों में नुकसान पहुंचा था. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला के बाद भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया था, साथ ही 8 के करीब महत्वपूर्ण एयरबेस को तबाह किया था. मगर, शाहबाज शरीफ सहित पाकिस्तानी नेता और सेना के अधिकारी भारत द्वारा पहुंचाए गए चोट से इनकार करते रहे, मगर अब मरियम नवाज के बयान ने साफ कर दिया है कि भारत ने जो चोट पहुंचाया है उसे पाकिस्तान भूल नहीं पाएगा.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा के परिणामों की सूची

समझौता ज्ञापन और समझौते प्रवासन और गतिशीलता: एक देश के नागरिकों के दूसरे देश के …