रविवार, दिसंबर 14 2025 | 01:21:34 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान नहीं पहुंचा है : पेंटागन

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान नहीं पहुंचा है : पेंटागन

Follow us on:

वाशिंगटन. बंकर बस्टर बम मारने के बाद एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फोर्डो, नतांज और इस्फाहन के परमाणु ठिकानों को बर्बाद करने का दावा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पेंटागन की खुफिया रिपोर्ट ने पूरे सिनेरियो को ही पलट दिया है. पेंटागन की खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान नहीं पहुंचा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर ईरान 2 छोटा काम कर लेता है तो वो आसानी से परमाणु बम तैयार कर लेगा. पेंटागन की इस खुफिया रिपोर्ट ने वाशिंगटन से लेकर तेल-अवीव और तेहरान तक हड़कंप मचा दिया है.

ईरान को तुरंत करने होंगे ये 2 काम

सीएनएन से बात करते हुए पेंटागन से जुड़े एक खुफिया अधिकारी ने कहा कि अमेरिका के बंकर बस्टर बम गिरने के बाद भी ईरान के अधिकांश सेंट्रीफ्यूज अक्षुण्ण बने हुए हैं. खुफिया अधिकारी की मानें तो ईरान फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू कर सकता है. इस अधिकारी के मुताबिक ईरान कब तक परमाणु हथियार तैयार कर सकता है, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि ईरान को वहां पर सफाई और मरम्मत के कामों में कितना वक्त लगेगा. अल अरबिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 2 महीने के भीतर ईरान फिर से अपना परमाणु कार्यक्रम शुरू कर सकता है.

इधर ईरान के अराघाची का बड़ा बयान

ईरान के विदेश मंत्री अराघाची ने बड़ा बयान दिया है. अराघाची ने कहा है कि हम परमाणु कार्यक्रम जारी रखेंगे. उस पर रोक को लेकर कोई बात नहीं हुई है. अभी सिर्फ अस्थाई युद्ध विराम है. अराघाची के मुताबिक ईरान कानून के दायरे में यूरेनियम का संवर्धन कर रहा है. ईरान शांति प्रिय देश है और उसके पास अपनी विरासत है. हम किसी के दबाव में झुकने वाले नहीं हैं. वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो का कहना है कि अब ईरान कभी परमाणु हथियार नहीं बना पाएगा.

ईरान के पास 400 किलो यूरेनियम

अंतरराष्ट्रीय परमाणु निगरानी संस्था के मुताबिक ईरान के पास वर्तमान में 400 किलो यूरेनियम है. ईरान ने संवर्धन के लिए इसे रख रखा है. सेंट्रीफ्यूज के जरिए ईरान यूरेनियम का संवर्धन करता है. परमाणु बनाने के लिए संवर्धन की जरूरत होती है. रिपोर्ट के मुताबिक ईरान पर अमेरिका ने जब बंकर बस्टर बम गिराए, उससे पहले ही ईरान ने यूरेनियम को किसी सुरक्षित ठिकानों पर भेज दिया.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

फिलीपींस की राजधानी मनीला में भीषण आग से लगभग 500 लोग हुए बेघर

मनीला. 12 दिसंबर 2025 को शाम करीब 6:38 बजे फिलीपींस की राजधानी मनीला के मंडलुयोंग सिटी में एक घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके …