सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 03:51:37 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इजरायल ने बिना शर्त बंद किये थे हमले, ट्रंप का दावा भी झूठा : ईरानी विदेश मंत्री

इजरायल ने बिना शर्त बंद किये थे हमले, ट्रंप का दावा भी झूठा : ईरानी विदेश मंत्री

Follow us on:

तेहरान. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने स्पष्ट किया है कि ईरान ने इजरायल के साथ युद्धविराम को अब तक स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि युद्धविराम के लिए दोनों पक्षों का बातचीत कर सहमत होना जरूरी है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर इजरायल (जिसे उन्होंने ‘जायनिस्ट शासन’ कहा) हमले बंद कर देता है, तो ईरान की भी लड़ाई जारी रखने की कोई मंशा नहीं है.

परमाणु ठिकानों को हुआ गंभीर नुकसान

ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुए हमले को लेकर विदेश मंत्री अराघची ने कहा कि नुकसान “गंभीर और बड़ा” है. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तेहरान की ओर से अब तक IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) के निरीक्षकों को जांच की अनुमति देने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि ईरानी अधिकारी न्यूक्लियर प्रोग्राम की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. इसके बाद ही ईरान के भविष्य के कूटनीतिक दृष्टिकोण तय किए जाएंगे.

ईरान बोला– कोई बातचीत तय नहीं, ट्रंप का दावा झूठा

ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान अमेरिका से समझौते के लिए तैयार हो गया है और अगले सप्ताह दोनों देशों के बीच बातचीत होने वाली है. ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने साफ कहा कि ऐसी कोई बातचीत तय नहीं है.

वाइट हाउस ने भी ट्रंप के बयान से बनाई दूरी

ट्रंप ने 25 जून को नीदरलैंड के हेग में नाटो समिट के दौरान बैठक की बात कही थी. लेकिन अगले ही दिन, 26 जून को वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बयान दिया कि अभी अमेरिका और ईरान के बीच किसी भी बैठक का कार्यक्रम तय नहीं है. उन्होंने बताया कि अमेरिकी दूत मिडिल ईस्ट में कतर जैसे देशों से संपर्क में हैं, लेकिन किसी बातचीत की पुष्टि नहीं की जा सकती.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दक्षिण अफ्रीका में गोलीबारी में एक छोटे बच्चे सहित 11 लोगों की मौत हो गई

जोहान्सबर्ग. प्रिटोरिया शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके सॉल्सविले में शनिवार को एक अवैध बार में …