शुक्रवार, दिसंबर 12 2025 | 10:59:02 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा

Follow us on:

वाशिंगटन. अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। वह ट्रंप सरकार में DOGE प्रमुख का पद संभाल रहे थे। मस्क ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी और कहा कि अमेरिकी सरकार में एक विशेष कर्मचारी के तौर पर मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया है। सरकार के फिजूलखर्ची को कम करने का मौका देने के लिए मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा करता हूं। समय के साथ DOGE का मिशन और मजबूत होगा।

कारोबार पर फोकस नहीं कर पा रहे थे मस्क

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे कि DOGE का कामकाज देखने के कारण वह अपने कारोबार पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं। मस्क ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब वन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर उनके ट्रंप से नाराज बताए जा रहे थे। इस पर मस्क ने कहा था कि मुझे लगता है कि एक बिल बड़ा भी हो सकता है और बेहतरीन भी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह दोनों एक साथ हो सकता है।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने की पुष्टि

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि मस्क अमेरिकी सरकार छोड़ रहे हैं। बता दें कि मस्क ने 130 दिनों तक अमेरिकी सरकार में विशेष कर्मचारी के तौर पर काम किया था। वहीं, काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि एलन मस्क की टेस्ला की बिक्री लगातार कम हो रही है। टेस्ला के शेयर में लगातार हो रही भारी गिरावट से निवेशक उबर नहीं पा रहे थे। इस बीच टेस्ला के निवेशकों ने मस्क के इस्तीफे की भी मांग की थी। मस्क की कंपनी टेस्ला का अमेरिका में भारी बहिष्कार किया जा रहा है और इसका असर कंपनी की कारों की बिक्री के साथ-साथ उसके शेयरों पर भी देखने को मिला है। टेस्ला के शेयरों में गिरावट के बीच हाल ही में मस्क ने एक बयान भी दिया था। उन्होंने कहा कि वह बड़ी मुश्किल से मैनेज कर पा रहे हैं।

साभार : इंडिया न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

म्यांमार में सेना की एयर स्ट्राइक में अस्पताल तबाह होने के कारण 30 से अधिक लोगों की मौत

नाएप्यीडॉ. म्यांमार में सैन्य सरकार और विद्रोही बल के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। …