रविवार, जनवरी 11 2026 | 09:47:16 PM
Breaking News
Home / खेल / मलेशिया ओपन: पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मारी बाजी, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

मलेशिया ओपन: पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मारी बाजी, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Follow us on:

नई दिल्ली. भारतीय बैडमिंटन प्रशंसकों के लिए मलेशिया ओपन से अच्छी खबर आई है। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु और पुरुष युगल की दिग्गज जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

सिंधु का दबदबा बरकरार

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में अपने अनुभव का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी और विपक्षी खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। कोर्ट पर उनकी चपलता और सटीक स्मैश ने उन्हें सीधे सेटों में जीत दिलाकर अंतिम आठ में पहुंचा दिया।

सात्विक-चिराग की धमाकेदार जीत

दुनिया की शीर्ष जोड़ियों में शुमार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी अपना विजय अभियान जारी रखा। भारतीय जोड़ी ने अपनी आक्रामक शैली और नेट पर शानदार तालमेल के जरिए प्रतिद्वंद्वियों को पस्त कर दिया। इस जीत के साथ उन्होंने पुरुष युगल वर्ग में भारत की पदक की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है।

अगली चुनौती

क्वार्टर फाइनल में अब इन खिलाड़ियों का सामना दुनिया के अन्य शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों से होगा। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि यदि सात्विक-चिराग और सिंधु इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो भारत के लिए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतना मुमकिन है।

भारत में लाइव कहाँ देखें?

आप इन मुकाबलों का सीधा प्रसारण Star Sports 3 टीवी चैनल पर और लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप या BWF TV (यूट्यूब चैनल) पर देख सकते हैं।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

WPL 2026: हरमनप्रीत के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस ने 50 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत

नई दिल्ली. विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस …