नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव और आईसीसी (ICC) के नवनियुक्त चेयरमैन जय शाह ने हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। शाह ने रोहित को “हमारा कप्तान” संबोधित करते हुए साफ कर दिया कि उनकी नजर में रोहित की कप्तानी का दौर कभी खत्म नहीं हुआ है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है, जिसे क्रिकेट प्रशंसक “इमोशनल और गौरवपूर्ण पल” बता रहे हैं।
“मैं उन्हें पूर्व कप्तान नहीं कहूंगा”
मुंबई में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में जय शाह ने दर्शकों के बीच बैठे रोहित शर्मा की ओर इशारा करते हुए कहा:
“हमारे कप्तान यहां बैठे हैं। मैं उन्हें कप्तान ही कहूंगा क्योंकि उन्होंने हमें दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाई हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने जो ऊंचाई छुई है, वह अतुलनीय है।”
शाह का इशारा रोहित की कप्तानी में मिली हालिया ऐतिहासिक सफलताओं की ओर था। उन्होंने स्पष्ट किया कि भले ही टीम बदलाव के दौर से गुजर रही हो, लेकिन रोहित का योगदान उन्हें हमेशा ‘कप्तान’ के रूप में ही जीवित रखेगा।
रोहित और रितिका का दिल जीतने वाला रिएक्शन
जब जय शाह यह संबोधन दे रहे थे, तब रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ फ्रंट रो में बैठे थे। शाह की बातें सुनकर रोहित पहले थोड़े भावुक नजर आए और फिर उनके चेहरे पर एक सौम्य मुस्कान आ गई। उनकी यह विनम्र प्रतिक्रिया प्रशंसकों को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि रोहित की सादगी ही उन्हें दुनिया का सबसे चहेता खिलाड़ी बनाती है।
स्वर्णिम दौर: दो सालों में दो आईसीसी खिताब
जय शाह की इस तारीफ के पीछे रोहित शर्मा का शानदार कप्तानी रिकॉर्ड है। रोहित की अगुवाई में भारत ने वैश्विक मंच पर अपना दबदबा कायम किया:
-
टी20 विश्व कप 2024: वेस्टइंडीज की धरती पर दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने 17 साल का सूखा खत्म किया।
-
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित की सेना ने फिर से विश्व विजेता का खिताब अपने नाम कर भारत को आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर बनाए रखा।
इन दो लगातार जीतों ने रोहित शर्मा को भारत के सबसे सफल कप्तानों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर लाकर खड़ा कर दिया है।
Matribhumisamachar


