कानपुर. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। प्रतिभाशाली खिलाड़ी आयुषी सेंगर को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। आयुषी की अगुवाई में विश्वविद्यालय की टीम 11 जनवरी को रोहतक के एमडीयू (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय) में अपना पहला मुकाबला खेलकर अभियान का आगाज करेगी।
कैंप में प्रदर्शन के आधार पर चयन
विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच डॉ. विपेंद्र सिंह परमार ने बताया कि टीम का चयन वीएसएसडी कॉलेज में आयोजित विशेष प्रशिक्षण कैंप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। चयनित खिलाड़ियों ने अपनी तकनीक और फिटनेस से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।
केसीए टैलेंट लीग की देन हैं खिलाड़ी
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के सचिव कौशल कुमार सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि चयनित खिलाड़ी केसीए की ‘महिला टैलेंट लीग’ की खोज हैं। केसीए के मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब ये खिलाड़ी विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने को तैयार हैं। इन खिलाड़ियों का लक्ष्य इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश की महिला टीम में अपनी जगह पक्की करना है।
सीएसजेएमयू की पूरी टीम इस प्रकार है:
चयनित 16 सदस्यीय टीम में अनुभवी और युवा प्रतिभाओं का अच्छा मिश्रण है:
-
कप्तान: आयुषी सेंगर
-
सदस्य: माही राजपूत, वर्षा शर्मा, अपूर्वा सिंह, सिम्पी थापा, तनिष्का गर्ग, अवनी सेठ, सिद्धी मिश्रा, कीर्तिका हजारिया, एंजलीना वर्मा, पलक पालीवाल, दीक्षा सैनी, रितिका यादव, कविता डांगी, अवंतिका दुबे और वर्षा।
Matribhumisamachar


