मंगलवार, जनवरी 27 2026 | 01:54:07 AM
Breaking News
Home / खेल / U19 World Cup 2026: विहान मल्होत्रा और वैभव सूर्यवंशी का धमाका, भारत ने बांग्लादेश को 18 रनों से हराया

U19 World Cup 2026: विहान मल्होत्रा और वैभव सूर्यवंशी का धमाका, भारत ने बांग्लादेश को 18 रनों से हराया

Follow us on:

नई दिल्ली. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम (Blue Colts) ने बांग्लादेश को 18 रनों (DLS नियम) से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बारिश से बाधित इस मैच में भारतीय गेंदबाजों, विशेषकर विहान मल्होत्रा ने हारी हुई बाजी को पलटकर भारत की झोली में डाल दिया।

मैच का लेखा-जोखा: मुख्य बिंदु

विवरण स्कोर/आंकड़े
भारत (पहली पारी) 238/10 (48.4 ओवर)
बांग्लादेश (संशोधित लक्ष्य) 165 रन (29 ओवर में)
बांग्लादेश का स्कोर 146/10 (28.3 ओवर)
परिणाम भारत 18 रनों से जीता (DLS)
प्लेयर ऑफ द मैच विहान मल्होत्रा (4/14)

भारतीय पारी: वैभव और अभिज्ञान की साहसी बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान आयुष म्हात्रे (6) और वेदांत त्रिवेदी (0) जल्दी पवेलियन लौट गए। लेकिन 14 वर्षीय सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से समां बांध दिया।

  • वैभव सूर्यवंशी: 72 रन (67 गेंद), जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्होंने 14 साल की उम्र में अर्धशतक जड़कर इतिहास रचा।

  • अभिज्ञान कुंडू: धैर्यपूर्ण 80 रन (112 गेंद) बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

  • बांग्लादेशी गेंदबाजी: अल फहाद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट (5/38) झटके।

बांग्लादेश की पारी: जीत के करीब आकर फिसले

बारिश के कारण बांग्लादेश को 29 ओवरों में 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। एक समय बांग्लादेश 20 ओवर में 102/2 पर था और बेहद मजबूत स्थिति में दिख रहा था। कप्तान अजीजुल हकीम (51) अर्धशतक बनाकर टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे।

टर्निंग पॉइंट: विहान मल्होत्रा का ‘मैजिक’

जब मैच भारत के हाथ से निकलता दिख रहा था, तब विहान मल्होत्रा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने केवल 4 ओवरों में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए और बांग्लादेश के मध्यक्रम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। बांग्लादेश ने अपने आखिरी 8 विकेट केवल 44 रनों के भीतर गंवा दिए।

“मैच के अंतिम क्षणों में विहान मल्होत्रा ने बाउंड्री पर एक अद्भुत कैच लपककर बांग्लादेश की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी।”

इस जीत के साथ भारत ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बना हुआ है।

  • भारत का अगला मैच: न्यूजीलैंड अंडर-19 के खिलाफ (23 जनवरी 2026)।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी में शून्य पर आउट होने के बाद निराश होकर वापस जाते हुए

रणजी ट्रॉफी: शुभमन गिल की वापसी रही फीकी, मात्र 2 गेंद खेलकर ‘जीरो’ पर हुए आउट

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ‘प्रिंस’ कहे जाने वाले शुभमन गिल के लिए समय …