बुधवार, जनवरी 28 2026 | 06:13:05 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / स्पेन में भीषण रेल हादसा: दो हाई-स्पीड ट्रेनों की जोरदार भिड़ंत, 39 की मौत और सैकड़ों घायल

स्पेन में भीषण रेल हादसा: दो हाई-स्पीड ट्रेनों की जोरदार भिड़ंत, 39 की मौत और सैकड़ों घायल

Follow us on:

कोर्डोबा. दक्षिणी स्पेन के आदमूज़ (Adamuz) कस्बे के पास रविवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहाँ दो हाई-स्पीड यात्री ट्रेनों के बीच हुई भीषण टक्कर में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और 245 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में 15 की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

रेल ऑपरेटर ‘Adif’ के अनुसार, हादसा स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7:45 बजे हुआ।

  • घटनाक्रम: मालागा से मैड्रिड जा रही एक निजी ऑपरेटर ‘Iryo’ की हाई-स्पीड ट्रेन (जिसमें करीब 317 यात्री थे) पटरी से उतर गई।

  • टक्कर: पटरी से उतरी ट्रेन का पिछला हिस्सा बगल वाले ट्रैक पर चला गया, जिससे मैड्रिड से हुएलवा (Huelva) जा रही ‘Renfe’ की दूसरी हाई-स्पीड ट्रेन (लगभग 184 यात्री) उससे टकरा गई।

  • तबाही: टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरी ट्रेन के शुरुआती दो डिब्बे पटरी से उतरकर करीब 13 फीट गहरी खाई में जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें लगा जैसे कोई शक्तिशाली भूकंप आया हो।

राहत और बचाव कार्य

स्पेनिश रेड क्रॉस और मिलिट्री इमरजेंसी यूनिट (UME) ने रात भर बचाव अभियान चलाया। आदमूज़ के एक स्पोर्ट्स सेंटर को अस्थायी अस्पताल में बदल दिया गया है। स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने बताया कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

जांच और ‘अजीब’ परिस्थितियाँ

परिवहन मंत्री ने इस हादसे को “अत्यंत विचित्र” बताया है। उन्होंने कहा कि जिस जगह हादसा हुआ, वह ट्रैक बिल्कुल सीधा था और हाल ही में (मई 2025 में) उसे नया किया गया था। साथ ही, दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन भी केवल 4 साल पुरानी थी। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी या सिग्नलिंग की चूक की आशंका जताई जा रही है।

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए इसे “देश के लिए गहरे दर्द की रात” बताया है। स्पेन में मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच सभी हाई-स्पीड रेल सेवाओं को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

शांति का प्रतीक—रूस और यूक्रेन के झंडों के बीच भारत का तिरंगा

रूस-यूक्रेन शांति वार्ता: अबू धाबी में शुरू हुआ बातचीत का पहला दौर, जानें भारत की ‘ग्लोबल पीसमेकर’ भूमिका

नई दिल्ली. जनवरी 2026 के ताजा घटनाक्रमों के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की …