शुक्रवार, जनवरी 23 2026 | 07:43:23 PM
Breaking News
Home / राज्य / झारखण्ड / चाईबासा मुठभेड़: सारंडा के जंगलों में 1 करोड़ का इनामी ‘अनल दा’ समेत 15 नक्सली ढेर

चाईबासा मुठभेड़: सारंडा के जंगलों में 1 करोड़ का इनामी ‘अनल दा’ समेत 15 नक्सली ढेर

Follow us on:

सारंडा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाते सुरक्षाबल।

रांची. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में स्थित सारंडा के जंगलों में आज, 22 जनवरी 2026 की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच अब तक की सबसे भीषण मुठभेड़ों में से एक हुई है। केंद्र सरकार के ‘मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने’ के लक्ष्य के तहत यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

1. मुठभेड़ का विवरण और मुख्य सफलता

गुरुवार सुबह करीब 6:00 बजे किरीबुरु थाना क्षेत्र के कुमडी और कुंभडीह इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ।

  • बड़ी कामयाबी: प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, 15 से 16 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं।

  • शीर्ष कमांडर का अंत: सबसे बड़ी खबर यह है कि प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) का शीर्ष नेता पतिराम मांझी उर्फ ‘अनल दा’, जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था, इस मुठभेड़ में मारा गया है।

2. ऑपरेशन में शामिल बल

इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी:

  • CoBRA बटालियन: सीआरपीएफ की विशिष्ट इकाई कोबरा (203, 205 और 209 यूनिट) ने मोर्चा संभाला।

  • झारखंड पुलिस: जिला पुलिस और अन्य सहायक बलों ने जंगलों की घेराबंदी की।

  • कुल मिलाकर करीब 1,500 जवान इस सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ में शामिल बताए जा रहे हैं।

3. बरामदगी और नुकसान

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद हुआ है:

  • हथियार: कई AK-47 राइफलें, इंसास (INSAS) राइफलें, .303 राइफलें और एक बीजीएल (BGL) लॉन्चर।

  • नक्सली दस्ते को झटका: यह दस्ता मुख्य रूप से मिसिर बेसरा और अनल दा का माना जा रहा था। अनल दा की मौत नक्सली संगठन के लिए पिछले कई दशकों का सबसे बड़ा झटका है।

4. आधिकारिक बयान

  • आईजी (अभियान) माइकल राज एस: उन्होंने पुष्टि की कि खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था। नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसका सुरक्षाबलों ने करारा जवाब दिया।

  • डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा: उन्होंने बताया कि इलाका बेहद दुर्गम और घना जंगल है, इसलिए ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षा कारणों से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

घटना का सारांश (22 जनवरी 2026)

विवरण जानकारी
स्थान सारंडा जंगल (कुमडी/कुंभडीह), चाईबासा
मारे गए नक्सली 15-16 (अनुमानित)
मुख्य हताहत अनल दा (1 करोड़ का इनामी)
ऑपरेशन की स्थिति जारी (सर्च ऑपरेशन चालू है)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्र सरकार ने पंद्रहवें वित्त आयोग के अंतर्गत राजस्थान और झारखंड के ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 723 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि जारी की

केंद्र सरकार ने राजस्थान और झारखंड में पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) और ग्रामीण स्थानीय निकायों (आरएलबी) को …