मुंबई. आज यानी 23 जनवरी 2026 को भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मचा रहा। सेंसेक्स और निफ्टी में आई इस भारी गिरावट ने निवेशकों के अरबों रुपये स्वाहा कर दिए। विशेष रूप से अडानी समूह और पेटीएम से जुड़ी नकारात्मक खबरों ने आग में घी डालने का काम किया।
भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन ‘ब्लैक फ्राइडे’ साबित हुआ। शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए BSE सेंसेक्स 769 अंक (0.94%) गिरकर 81,537 पर बंद हुआ, जबकि NSE निफ्टी 241 अंक (0.95%) फिसलकर 25,048 के स्तर पर आ गया। इस गिरावट से निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
गिरावट के दो सबसे बड़े विलेन: अडानी और पेटीएम
1. अडानी समूह पर अमेरिका का शिकंजा (Adani Crisis 2.0)
अडानी ग्रुप के शेयरों में आज 15% तक की भारी गिरावट देखी गई। गिरावट की मुख्य वजह अमेरिका से आई एक खबर है।
-
मामला: अमेरिकी रेगुलेटर SEC (Securities and Exchange Commission) ने एक अमेरिकी अदालत से गौतम अडानी और सागर अडानी को ईमेल के जरिए समन भेजने की अनुमति मांगी है। यह मामला $265 मिलियन की कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी से जुड़ा है।
-
असर: अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 13% से ज्यादा टूटे, जबकि अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स में भी 9-10% की गिरावट दर्ज की गई।
2. पेटीएम (One97 Communications) में 10% का लोअर सर्किट
पेटीएम के शेयरों में आज भारी बिकवाली हुई और स्टॉक 3 महीने के निचले स्तर पर पहुँच गया।
-
मामला: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की PIDF (Payment Infrastructure Development Fund) योजना के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। यह योजना दिसंबर 2025 में समाप्त हो रही है और इसके आगे बढ़ने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
-
असर: विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह सब्सिडी बंद होती है, तो पेटीएम के ऑपरेटिंग प्रॉफिट पर 20% तक का असर पड़ सकता है। इसी डर से निवेशकों ने जमकर बिकवाली की।
गिरावट के अन्य प्रमुख कारण
-
FII की लगातार बिकवाली: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बाजार से पैसा निकालना जारी रखा है। जनवरी में यह लगातार 14वां दिन था जब विदेशी निवेशकों ने बिकवाली की।
-
रुपये में ऐतिहासिक गिरावट: भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 91.99 पर पहुँच गया, जिससे बाजार की धारणा कमजोर हुई।
-
Q3 नतीजों का दबाव: कई बड़ी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं, जिससे निवेशकों में निराशा है।
Matribhumisamachar


