लखनऊ. जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ दोहरे उत्सव के रंग में डूबी नजर आई। एक तरफ 24 जनवरी को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का भव्य आयोजन हुआ, तो वहीं 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस की परेड ने कर्तव्य पथ की तर्ज पर लखनऊ के विधान भवन मार्ग पर अपनी चमक बिखेरी।
1. यूपी दिवस 2026: ‘विकास भी, विरासत भी’
24 जनवरी को लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित मुख्य समारोह में सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया।
-
नया नारा: मुख्यमंत्री ने उद्घोष किया कि “सशक्त नारी और स्किल्ड (कुशल) युवा ही उत्तर प्रदेश की नई पहचान हैं।”
-
बीमारू से ग्रोथ इंजन: उन्होंने कहा कि यूपी अब ‘बीमारू’ राज्य की श्रेणी से निकलकर देश की अर्थव्यवस्था का ‘ग्रोथ इंजन’ बन चुका है।
-
नई योजना ‘One District, One Cuisine’ (ODOC): ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ODOP) की सफलता के बाद, इस वर्ष ‘एक जनपद, एक व्यंजन’ योजना का शुभारंभ किया गया, ताकि यूपी के पारंपरिक खान-पान को वैश्विक पहचान मिल सके।
2. नारी शक्ति और युवा सशक्तिकरण पर जोर
सीएम योगी के संबोधन के मुख्य बिंदु युवाओं और महिलाओं के इर्द-गिर्द रहे:
-
मिशन शक्ति: महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने बताया कि सरकारी सेवाओं और पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुँची है।
-
कौशल विकास (Skilled Youth): ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ और ‘इन्वेस्ट यूपी’ के माध्यम से युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार और स्टार्टअप के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
3. गणतंत्र दिवस परेड: ‘वंदे मातरम्’ की गूंज
26 जनवरी को लखनऊ में आयोजित परेड में ‘नारी शक्ति’ और ‘सांस्कृतिक गौरव’ का संगम दिखा:
-
थीम: इस वर्ष की थीम ‘वंदे मातरम् के 150 वर्ष’ पर आधारित थी।
-
झांकियां: परेड में प्रदर्शित विभिन्न झांकियों में अयोध्या के दीपोत्सव, बुंदेलखंड के सौर ऊर्जा प्लांट और काशी की विरासत को आधुनिक तकनीक (3D और फाइबर मॉडल) के साथ दिखाया गया।
-
सुरक्षा और तकनीक: पहली बार यूपी पुलिस के आधुनिक ड्रोन दस्ते और एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) की नई इकाइयों ने भी अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
4. वैश्विक स्तर पर यूपी का गौरव
इस वर्ष का यूपी दिवस केवल राज्य तक सीमित नहीं रहा:
-
दुनिया के 15 देशों (जैसे अमेरिका, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका) और भारत के 20 राज्यों में ‘यूपी दिवस’ मनाया गया, जहाँ प्रवासी भारतीयों को मुख्यमंत्री का वीडियो संदेश दिखाया गया।
-
उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान: कला, विज्ञान और प्रशासन में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
Matribhumisamachar


