मुंबई. देश के सबसे प्यारे स्कूटर होंडा एक्टिवा ने एक और बड़ी उपलब्ध अपने नाम कर ली है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने ऐलान किया है कि एक्टिवा स्कूटर अब 3 करोड़ भारतीय घरों तक पहुंच गया है. इस उपलब्धि से कंपनी गदगद है. हीरो स्प्लेंडर के बाद होंडा एक्टिवा भारतीय बाजार में सबसे लंबे समय तक बिकने वाला टू-व्हील है. एक्टिवा को साल 2001 में लॉन्च किया गया था और ये लगातार 22 सालों से कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर रहा है.
बता दें कि होंडा ने 2015 तक एक्टिवा की 1 करोड़ यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं इस स्कूटर की बिक्री इतनी तेजी से हुई कि अगली 2 करोड़ यूनिट्स केवल 7 साल में ही बिक गई. अपने 22 साल के सफर के दौरान एक्टिवा स्कूटर में कई बदलाव किये गए. कभी केवल उम्रदराज लोगों के लिए टारगेट की गई ये स्कूटर आज युवाओं को खूब पसंद आ रही है. इसकी वजह स्कूटर का अपडेटेड डिजाइन और लाजवाब परफॉर्मेंस है.
नए फीचर्स से लैस है एक्टिवा
समय के साथ होंडा एक्टिवा को कई नए फीचर्स का अपडेट भी मिला है. कंपनी इसमें अपनी पेटेंटेड टफअप ट्यूब तकनीक का इस्तेमाल करती है जो पंक्चर के समय टायर से अचानक हवा निकलने से बचाता है. इसके अलावा, हाल ही में इसे कार जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. कंपनी ने एक्टिवा के साथ H-Smart Key पेश किया है. यह एक तरह का एडवांस लॉकिंग सिस्टम है जिसे रिमोट के जरिये कंट्रोल किया जाता है. इस फीचर से स्कूटर और भी सेफ हो गया है क्योंकि इसमें चाबी से खुलने वाला फीजिकल लॉक नहीं है.
इंजन और परफॉर्मेंस
इसके अलावा यह स्कूटर अब साइलेंट स्टार्ट मोटर के साथ आ रहा है. वहीं बीएस-6 फेज-2 लागू होते ही स्कूटर को OBD-2 स्कैनर का अपडेट भी दे दिया गया है. होंडा का दावा है कि कंपनी एक्टिवा में 26 पेटेंटेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है इससे स्कूटर की माइलेज 13% तक बढ़ गई है.
होंडा एक्टिवा में 110 सीसी का बीएस-6 इंजन मिलता है. यह इंजन 7.6bhp का पॉवर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी इसमें आगे 12-इंच और पीछे 10-इंच के व्हील्स देती है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.3 लीटर की है. कीमत की बात करें तो एक्टिवा 110 सीसी के लेटेस्ट मॉडल, एक्टिवा 6जी की कीमत 71,328 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.
साभार : न्यूज़18
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं