मुंबई. यदि आप भी एक Vodafone Idea (Vi) यूजर हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vi ने हरियाणा सर्किल में अपने 99 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है, हालांकि अन्य सर्किल में यह प्लान अभी भी मौजूद है। इससे पहले मुंबई, गुजरात और दिल्ली सर्किल में इस प्लान को मोडिफाई किया गया है।
इन तीनों सर्किल में Vi ने 99 रुपये वाले प्लान की वैलिडीटी आधी कर दी है। Vi ने यह फैसला एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ाने के लिए लिया है। हरियाणा सर्किल में Vi के 99 रुपये वाले के बंद होने की जानकारी सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने दी है। हरियाणा सर्किल में Vi के इस फैसले के बाद अब ग्राहकों के लिए 100 रुपये से कम कीमत में कोई प्लान मौजूद नहीं है। इससे पहले एयरटेल ने भी अपने 99 रुपये के प्लान को हटाया था। हरियाणा में अब Airtel के ग्राहकों को अपने सिम कार्ड का चालू रखने के लिए भी कम-से-कम 155 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में दो नए प्री-पेड प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें से एक की कीमत 24 रुपये और दूसरे की कीमत 49 रुपये है। इन दोनों प्लान को कंपनी ने क्रमशः ‘Super Hour’ और ‘Super Day’ डाटा पैक नाम दिए हैं। इन दोनों प्लान को खासतौर पर उनके लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें बहुत ही कम समय के लिए अधिक डाटा की जरूरत होती है। आइए जानते हैं Vodafone-Idea के इन दोनों प्लान के बारे में…
सबसे पहले Vodafone-Idea के 24 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में एक घंटे के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है यानी पूरे एक घंटे तक आप अनलिमिटेड 4G डाटा का आनंद ले सकते हैं। यह एक Vi Super Day प्लान है। इस प्लान के साथ 24 घंटे की वैधता मिलती है। इस प्लान में कुल 6GB हाई-स्पीड 4G डाटा मिलता है। इन दोनों प्लान में से किसी के भी साथ कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलती है।”
साभार : अमर उजाला
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं