शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:55:28 AM
Breaking News
Home / व्यापार / ट्विटर (X) में प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाने से हट जाएगा ब्लू टिक

ट्विटर (X) में प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाने से हट जाएगा ब्लू टिक

Follow us on:

नई दिल्ली. एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) की पॉलिसी को लेकर हर दूसरे यूजर के मन में सवाल रहता है। क्या आपके दिमाग में भी यही सवाल है कि एक्स हैंडल पर प्रोफाइल फोटो बदलने से वेरिफाइड बैज हट जाएगा? अगर हां, तो ये आर्टिकल आपके लिए एक नई जानकारी वाला हो सकता है।

प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाया तो क्या हट जाएगा ब्लू टिक

देश में स्वतंत्रता दिवस का मौका है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो पर देश का झंडा लगाना पसंद करते हैं। फेसबुक, वॉट्सऐप से लेकर एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स नेशनल फ्लैग को लगाते हैं। ऐसे में तिरंगा लगाने के साथ ही बहुत से एक्स हैंडल यूजर्स अपना वेरिफाइड बैज गंवा चुके हैं।  ऐसे में एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) की पॉलिसी क्या कहती है, बता रहे हैं-

इन वजहों से हटाया जा सकता है आपका वेरिफाइड बैज

एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) की पॉलिसी के मुताबिक वेरिफाइड बैज कुछ कारणों से ऑटोमैटिकली रिमूव हो सकता है।  की पॉलिसी के मुताबिक वेरिफाइड बैज इनएक्टिव और इनकम्प्लीट अकाउंट से रिमूव हो सकता है। ऐसा होने के पीछे तीन वजहें जिम्मेदार होंगी-

  • अगर एक्स हैंडल यूजर अपनी प्रोफाइल से फोटो को हटाता है तो वेरिफाइड बैज हट सकता है।
  • इसी तरह यूजर अगर वेरिफाइड इमेल एडरेस और फोन नंबर को हटाता है तो यह बैज हट सकता है।
  • एक्स हैंडल यूजर अगर अपने डिस्प्ले नेम को लेकर किसी तरह का कोई बदलाव करता है तो बैज हट सकता है।

दरअसल, एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) की पॉलिसी के मुताबिक प्रोफाइल फोटो, वेरिफाइड इमेल-फोन नंबर और डिस्प्ले नेम एक कम्प्लीट अकाउंट के लिए जरूरी हैं। इन तीनों कंडीशन में किसी तरह का बदलाव होता है तो वेरिफाइड बैज हट सकता है। एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) हेल्प डेस्क (X Help Desk)  के मुताबिक प्रोफाइल, डिस्प्ले नेम और यूजर नेम को बदलने के साथ ही आपका ब्लू टिक कुछ समय के लिए हट सकता है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, कई पुरस्कार जीते

मुंबई | मैंगलोर, भारत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न‘ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने …