मुंबई. ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री पर 28% GST लगने के बाद से इंडस्ट्री की कंपनियों के लिए मुश्किलें खड़ी होनी शुरू हो गई हैं. जानकारी है कि Online Gaming कंपनी Dreem 11 को 25000 करोड़ का नोटिस मिला है. DGGI (Directorate General of GST Intelligence) ने GST चोरी के मामले में नोटिस भेजा है. इतना ही, अभी 80 और ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो कंपनियों के खिलाफ नोटिस जारी हो सकता है. DGGI ने 12 ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग कंपनियों को 55,000 करोड़ के टैक्स बकाए के लिए प्री कॉज नोटिस भेजा गया है. जानकारी है कि गेमिंग यूनिकॉर्न Dream 11 को इसमें से सबसे ज्यादा ड्यू 25,000 करोड़ के लिए टैक्स नोटिस भेजा है. नोटिस के खिलाफ कंपनी ने कोर्ट का रुख किया है.
डेल्टा कॉर्प के बाद आई खबर
ये खबर तब आई है जब देश की एकमात्र लिस्टेड गेमिंग कंपनी Delta Corp को अभी इसी हफ्ते करीब 16,800 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा गया था. GST डिपार्टमेंट की ओर से डेल्टा कॉर्प और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों को करीब 16,800 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा है. इसमें डेल्टा कॉर्प पर 11,139 करोड़ और सब्सिडियरीज पर 5,683 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है. यह नोटिस हैदराबाद डीजी इंटेलिजेंस ने जारी किया है.
साभार : जी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं