पटना. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज दूसरी बार बिहार दौरे पर आए हैं। सोमवार की शाम वे गया एयरपोर्ट पहुंचे। 4 अक्टूबर तक धीरेंद्र कृष्ण गया में रहेंगे, लेकिन न तो उनका दिव्य दरबार लगेगा और न ही कोई प्रवचन होगा। धीरेंद्र शास्त्री अपने पूर्वजों का तर्पण करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर उनकी टीम गया एयरपोर्ट पर मौजूद थी। साथ ही भाजपा के नेता भी एयरपोर्ट पर दिखे। खास बात यह भी बाबा बागेश्वरधाम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर किसी प्रकार की औपचारिक पहल नहीं की गई। कोई अधिकारी तैनात नहीं किए गए थे। हालांकि गया एयरपोर्ट मेडिकल थाना क्षेत्र में आता है। इसलिए मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार राउंड लगाते दिखे।
सम्बोधि रिसोर्ट में ठहरेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
3 दिन के प्रवास में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सिर्फ अपने पूर्वजों का विष्णुपद मंदिर परिसर में तर्पण करेंगे। फिर भगवान श्री हरि विष्णुचरण पर माथा टेकेंगे। इसके बाद वे अक्षयवट और पालन पीठ मां मंगलागौरी का दर्शन करेंगे। पंडित धीरेंद्र शात्री का विश्राम बोधगया में होगा। अब तक कि सूचना के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री सम्बोधि रिसोर्ट में रहेंगे। इस बात की पुष्टि पंडा गजाधर लाल कटरियार ने की है।
दिव्य दरबार और कथा की नहीं मिली थी अनुमति
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने पितृपक्ष के दौरान दिव्य दरबार और भागवत कथा के लिए अनुमति मांगी थी। लेकिन पितृपक्ष के दौरान उमड़ने वाली तीर्थ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद बाबा बागेश्वर धाम सरकार सोशल मीडिया पर आए और कहा कि वे खुद व उनकी टीम के सदस्य 1 अक्टूबर से लेकर 4 अक्टूबर रहेंगे और अपने भक्तों के पूर्वजों का पिंडदान कराएंगे। सूत्रों कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री पितृ पक्ष मेला को देखते हुए सामान्य तरीके से आएंगे। हालांकि इस बाबत जिला प्रशासन का कहना है कि उन्हें कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है।
साभार : दैनिक भास्कर
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं